तिहाड़ जेल बैरेक नंबर-2 है केजरीवाल का नया ठिकाना
कोर्ट के फैसले के बाद केजरीवाल को तिहाड़ के बैरेक नंबर-2 में रखा जाएगा।
केटी न्यूज़/दिल्ली
अरविंद केजरीवाल के ऊपर दिल्ली शराब नीति में घोटाले के आरोप लगे हैं। दिल्ली के शराब घोटाले मामलें में सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर लिया गया था।उनको 9 समन भेजने के बाद ईडी की टीम 10वें समन के साथ केजरीवाल के घर पहुंच गई थी।
आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। केजरीवाल की ईडी कस्टडी खत्म होने के बाद उन्हें राउज एवन्यू कोर्ट में पेश किया गया था। जहां ED ने अदालत से केजरीवाल को 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पूछताछ के दौरान बिल्कुल सहयोग नहीं किया।इसी के बाद अब केजरीवाल को तिहाड़ जेल रखा जाएगा।
राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की समक्ष अरविंद केजरीवाल को पेश किया गया। जहां कोर्ट ने दोनों तरफ के वकीलों की दलील सुनने के बाद AAP सयोंजक को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कोर्ट के फैसले के बाद उन्हें तिहाड़ जेल ले जाया गया।केजरीवाल को बैरेक नंबर-2 में रखा जाएगा। उन्होंने पढ़ने के लिए तीन किताबों की मांग की है।जिनमे रामायण, श्रीमद् भागवत गीता और पत्रकार नीरजा चौधरी द्वारा लिखी गई How Prime Ministers Decide शामिल है।
इसके अलावा उनके वकील की तरफ से कुछ दवाएं दिए जाने की भी मांग की गई और कहा गया कि सेहत को देखते हुए जेल में केजरीवाल को स्पेशल डाइट दी जाए।आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था।