स्वाति मालीवाल तीस हाज़री में चलते वक्त लड़खड़ाते हुए दिखी
आज शुक्रवार को स्वाति मालीवाल अपना बयान दर्ज करवाने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट पहुंचीं।
केटी न्यूज़/दिल्ली
आज शुक्रवार को स्वाति मालीवाल अपना बयान दर्ज करवाने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट पहुंचीं।कल देर शाम स्वाति ने दिल्ली पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवाया और हॉस्पिटल में मेडिकल जांच भी करवाई।स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव पर मारपीट का आरोप लगाया है।शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने विभव कुमार की तलाश शुरू कर दी है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले से पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है। आज राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट पहुंची।यहां पर उन्होंने तीस हजारी कोर्ट नम्बर 202 में मजिस्ट्रेट कात्यानी शर्मा कंडवाल के सामने अपना बयान दर्ज करवाया है।
स्वाति कोर्ट पहुंची तो उनका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में स्वाति चलते वक्त लड़खड़ाते हुए दिख रहीं हैं।एफआईआर की कॉपी के मुताबिक स्वाति मालीवाल ने बताया कि हमले के बाद से उनके गले और सिर में दर्द हो रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पेट और बांह में भी दर्द है।इसके अलावा उन्होंने बताया है कि हमले के कारण वह ठीक से चल नहीं पा रही हैं।इस मामलें को लेकर पुलिस स्वाति मालीवाल को लेकर सीएम आवास जा सकती है। जिस जगह स्वाति के साथ मारपीट हुई।