दिल्ली की बारिश ने तोड़ा 1997 का रिकार्ड,27 सालों में यह हुआ पहली बार
दिल्ली एनसीआर में दिनभर से रिमझिम बारिश हो रही है।जिससे ठिठुरन बढ़ गई है। राजधानी में 27 दिसंबर को इस सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया है।

केटी न्यूज़/दिल्ली
दिल्ली एनसीआर में दिनभर से रिमझिम बारिश हो रही है।जिससे ठिठुरन बढ़ गई है। राजधानी में 27 दिसंबर को इस सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया है।भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहे और रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश होती रही।
शनिवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।कुछ इलाकों में भारी बरसात भी हुई। शाम और रात में धुंध या हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है। सुबह से दोपहर तक रुक-रुक कर एक या दो बार हल्की बारिश हो सकती है और उसके बाद आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे।दिल्ली के सफदरजंग और पालम में बारिश की वजह से अधिकतम पारा 15 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया।
गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस गिरा। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में सिर्फ 3 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा। आईएमडी ने बारिश और ठंड की चेतावनी जारी की है।साल 1997 के बाद दिल्ली में इस साल दिसंबर में सबसे ज्यादा मासिक बारिश दर्ज की गई है। पिछले 27 सालों में दिसंबर सबसे ज्यादा बारिश वाला महीना बन गया है।