सोनू सूद की आने वाली फ़िल्म फतह की टिकट सिर्फ 99 रूपए में,जल्द होगी रिलीज

सोनू सूद की फतह जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है।एक्टर सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर बताया कि उनकी आने वाली फिल्म फतेह के पहले दिन की टिकट की कीमत सिर्फ 99 रुपये होगी।

सोनू सूद की आने वाली फ़िल्म फतह की टिकट सिर्फ 99 रूपए में,जल्द होगी रिलीज
Sonu sood

केटी न्यूज़/दिल्ली

सोनू सूद की फतह जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली है।एक्टर सोनू सूद ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर बताया कि उनकी आने वाली फिल्म फतेह के पहले दिन की टिकट की कीमत सिर्फ 99 रुपये होगी। जहां आमतौर पर ब्लॉकबस्टर रिलीज अक्सर प्रीमियम टिकट प्राइस पर बिकती है, ऐसे में सोनू की ये पहल ये बताती है कि सिनेमा सभी के लिए है। 

फिल्म की  टिकट सस्ती करने का सोनू का फैसला फिल्म की यूनिवर्सल अपील और ऑडियंस  के प्रति उनके आभार व्यक्त करने का एक तरीका है। इसके बारे में सोनू ने एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।उन्होंने कहा फतेह आम आदमी के लिए बनाई गई फिल्म है और मैं चाहता था कि यह पूरे भारत में सभी लोगों  तक पहुंचे। इसलिए हमने पहले दिन के लिए टिकटों की कीमत सिर्फ 99 रुपये रखने का फैसला किया है। 

सोनू की नई फिल्म फतेह साहस से भरी वास्तविक कहानियों से प्रेरित एक एक्शन से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म को सोनू सूद ने लिखा और डायरेक्ट किया है। टिकट की कीमतों में कटौती के अलावा, सोनू ने फिल्म के मुनाफे को चैरिटी और अनाथालयों को दान करने की बात कही है।