दिल्ली पुलिस करने जा रही है यह काम

ट्रैफिक पुलिस रेड लाइट उल्लंघन की पहचान और गति सीमा के उल्लंघन की पहचान के लिए 300 से ज्यादा कैमरे खरीदेगी।

दिल्ली पुलिस करने जा रही है यह काम
Trafic police

केटी न्यूज़/नई दिल्ली

ट्रैफिक पुलिस रेड लाइट उल्लंघन की पहचान  और गति सीमा के उल्लंघन की पहचान  के लिए 300 से ज्यादा कैमरे खरीदेगी।उन्हें राजधानी दिल्ली में अलग-अलग कई जरूरी जगहों पर लगाएगी।दिल्ली ट्रैफिक पुलिस रेड लाइट तोड़ने वाले और ओवर स्पीड से गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ यह बड़ा कदम उठाने जा रही है। 

एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि 57 चौराहों पर 203 आरएलवीडी कैमरे लगाए जाएंगे, जबकि 76 स्थानों पर 125 ओएसवीडी कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों की खरीद के दूसरे चरण के लिए टेंडर जारी किया गया है, जिसकी लागत लगभग 95 करोड़ रुपये होगी। आरएलवीडी कैमरे राजधानी के भीतरी इलाकों में लगाए जाएंगे। जहां लोग अक्सर रेड लाइट उल्लंघन करते हैं। 

बाहरी इलाकों में ओएसवीडी कैमरे लगाए जाएंगे, जहां सड़कों पर अन्य स्थानों की तुलना में इतनी भीड़भाड़ नहीं होती।फिलहाल दिल्ली में 43 चौराहों पर लाल बत्ती के उल्लंघन का पता लगाने वाले 209 कैमरे और 66 स्थानों पर गति सीमा से तेज रफ्तार वाले वाहनों की पहचान के लिए 125 से ज्यादा कैमरे हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ये कैमरे पहले चरण में लगाए गए थे।ओएसवीडी कैमरों की व्यवस्थित तैनाती ने वाहनों की गति की निगरानी और विनियमन और सभी यात्रियों के लिए सुरक्षित सड़क की स्थिति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।