केजरीवाल की मुश्किलें और बढ़ी अब आई रिमांड की बारी
गिरफ्तारी के बाद अब ईडी ने केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी
केटी न्यूज़/दिल्ली
ED की गिरफ्तारी के बाद अब केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है।गिरफ्तारी के बाद अब ईडी ने केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड मांगी है।कोर्ट को सौंपी गई ED की रिमांड कॉपी भी सामने आई है।जिसमे ईडी ने कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली उत्पाद शुल्क घोटाले के सरगना और मुख्य साजिशकर्ता हैं।
अरविंद केजरीवाल कुछ व्यक्तियों को फायदा पहुंचाने के लिए आबकारी नीति 2021-22 तैयार करने की साजिश में शामिल थे।इस नीति में लाभ देने के बदले में शराब व्यवसायियों से रिश्वत मांगने में भी सीएम शामिल थे।इतना ही नही ईडी ने रिमांड के लिए तर्क देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के गोवा चुनाव अभियान में इसी अपराध की कमाई का इस्तेमाल किया हैं।
ईडी ने रिमांड में कहा कि यह नीति साउथ ग्रुप को दिए जाने वाले फायदे को ध्यान में रखते हुए तैयार की जा रही थी ।जिसे श्री विजय नायर, मनीष सिसौदिया और साउथ ग्रुप के सदस्यों-प्रतिनिधियों की मिलीभगत से बनाया गया था।इस मामलें में मनीष सिसौदिया के सचिव अरविंद का 7 दिसम्बर 2022 का बयान है जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि, मार्च 2021 के आसपास, मनीष सिसौदिया ने उन्हें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर बुलाया और लगभग 30 पन्नों का दस्तावेज सौंपा। जो कि GMO रिपोर्ट का मसौदा था।