अल्लू अर्जुन का फैन थिएटर में देखने गया मैटिनी शो,शो के बाद सफाई कर्मचारियों को मिला शव

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ स्क्रीनिंग के दौरान एक फैन की मौत हो गई।अल्लू अर्जुन का फैन थिएटर में मैटिनी शो देखने गया था और फिर शाम को थिएटर के अंदर वह मृत मिला।

अल्लू अर्जुन का फैन थिएटर में देखने गया मैटिनी शो,शो के बाद सफाई कर्मचारियों को मिला शव
Entertainment

केटी न्यूज़/नई दिल्ली

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ स्क्रीनिंग के दौरान एक फैन की मौत हो गई।अल्लू अर्जुन का फैन थिएटर में मैटिनी शो देखने गया था और फिर शाम को थिएटर के अंदर वह मृत मिला।बताया जा रहा है कि शख्स जब फिल्म देखने के लिए पहुंचा था तो वह नशे की हालत में था।

मृतक का नाम हरिजना मधन्नप्प था,जिसकी उम्र 35 साल थी। वह दोपहर 2:30 बजे के आसपास रायदुर्गम में फिल्म का मैटिनी शो देखने के लिए गया था।सफाई कर्मचारियों ने उसे शाम 6 बजे के आसपास मैटिनी शो के बाद मृत पाया।यह अभी स्पष्ट नहीं है कि शख्स की मौत कब हुई। 

मृतक चार बच्चों का पिता था और उसे शराब की लत थी।वह पहले से ही नशे में था और थिएटर के अंदर और शराब पी ली थी।भारतीय न्याय संहिता अधिनियम की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।पुलिस मामले मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है।इससे पहले हैदराबाद में संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान एक महिला की दुखद घटना में मौत हो चुकी है।