बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी को है ये बीमारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं।फिलहाल इन दिनों एक्ट्रेस काफी बीमार हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी को है ये बीमारी
Shamita Shetty

केटी न्यूज़/दिल्ली

बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं।फिलहाल इन दिनों एक्ट्रेस काफी बीमार हैं।खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट के जरिए दी है।

शमिता शेट्टी ने वीडिया साझा करते हुए एक लंबा कैप्शन भी पोस्ट में लिखा है। एक्ट्रेस ने कहा क्या आप जानते हैं कि लगभग 40% महिलाएं एंडोमेट्रियोसिस से पीड़ित हैं.?और हममें से ज्यादातर लोग इस बीमारी से अनजान हैं। मैं अपने दोनों डॉक्टरों, मेरी गायनेक डॉ. नीता वार्टी और मेरी जीपी डॉ. सुनीता बनर्जी को धन्यवाद देना चाहती हूं कि वे तब तक नहीं रुके जब तक उन्हें मेरे दर्द का मूल कारण पता नहीं चल गया।अब जबकि मेरी यह बीमारी चिकित्सा और सर्जरी के जरिए हटा दी गई है तो मैं अच्छे स्वास्थ्य और अब और अधिक शारीरिक रूप से दर्द मुक्त दिनों की आशा कर रहा हूं।

एक्ट्रेस एक खतरनाक बीमारी एंडोमेट्रियोसिस से जूझ रही हैं।इतना ही नहीं इसके चलते वो अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा है।एक्ट्रेस ने सर्जरी से ठीक पहले एक वीडियो बनाया है।इसके बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने अस्पताल के बिस्तर से ही वीडियो में हर महिला के लिए एक चेतावनी दी है।सामने आए वीडियो में शमिता शेट्टी अपनी बहन शिल्पा से बात कर रही हैं।शिल्पा, शमिता से पूछती हैं कि उन्हें क्या हुआ है..?इसके जवाब में शमिता कहती हैं कि वो तो शिल्पा से मिलने आई थीं।उन्हें पता भी नहीं था कि उन्हें हुआ क्या है।सभी महिलाएं गूगल करें कि एंडोमेट्रियोसिस क्या है..?ये आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।इस पर शिल्पा कहती हैं कि ऐसा करना क्यों जरूरी है..? जिस पर शमिता कहती हैं कि आपको ये बीमारी होगी।आपको इसका अंदाजा भी नहीं होगा। ये बहुत पेनफुल है और बहुत तकलीफ देता है।

क्या है एंडोमेट्रियोसिस 

WHO के अनुसार एंडोमेट्रियोसिस एक ऐसी बीमारी है जिसमें गर्भाशय की परत के समान ऊतक गर्भाशय के बाहर बढ़ने लगते हैं। इससे श्रोणि में गंभीर दर्द हो सकता है और गर्भधारण करना कठिन हो सकता है। एंडोमेट्रियोसिस किसी व्यक्ति के पहले मंथली पीरियड से शुरू हो सकता है और खत्म होने तक रह सकता है।