कंगना रनौत को मिली जान से मारने की धमकी

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में एक्ट्रेस देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में हैं।

कंगना रनौत को मिली जान से मारने की धमकी
Kangna Ranaut

केटी न्यूज़/दिल्ली

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में एक्ट्रेस देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में हैं। रिलीज से पहले ही फिल्म के बहिष्कार की मांग की जा रही है। यही नहीं कंगना को जान से मारने की धमकी तक दी गई है। हालांकि 'धाकड़' कंगना को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता ऐसा उनके बयान से साफ जाहिर हो रहा है।

कंगना रनौत ने अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चल रहे विवाद पर अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, 'आप मुझे डरा नहीं सकते। ये लोग मुझे डरा नहीं सकते। मैं इस देश के संवैधानिक अधिकारों को बनाए रखने के लिए लड़ती रहूंगी। हर कलाकार को अभिव्यक्ति की आजादी है। किसी को हक नहीं होना चाहिए कि वो सच्चाई की आवाज को दबा सके। ये लोग जितना चाहे धमका लें या कुछ भी कर लें मैं नहीं डरने वाली।'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'अगर मैं डरकर पीछे हट गई तो ये आगे चलकर किसी भी कलाकार को उठने नहीं देंगे। उसकी आवाज को दबाकर या डरा धमका कर चुप करा देंगे। हमारे साथ ऐसी चीजें पहले हुई हैं। हमें एक अलग ही संस्करण इतिहास पढ़ाया गया है। अब हम दोबारा ऐसा नहीं होने देंगे। देश के लिए हमारी भी कुछ जिम्मेदारी है। मैंने अपनी जन्मभूमि से अन्न और जल ग्रहण किया है।'

कंगना रनौत यहीं नहीं रुकीं उन्होंने अपनी फिल्म इमरजेंसी की तुलना ऑस्कर विनिंग फिल्म से करते हुए आगे कहा, 'मुझे नहीं पता कि लोग मेरी फिल्म से असहज क्यों है? मुझे नहीं पता कि लोगों को सच्चाई से इतनी दिक्कत क्यों है? मेरे लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी वही हैं, जो वो थीं। आप किसी को अच्छा या बुरा के रूप में वर्गीकृत नहीं कर सकते।बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों और तल्ख तेवर के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं।