सीएम पद के लिए अरविंद केजरीवाल ने आतिशी मार्लेना के नाम का ऐलान किया

नए सीएम के नामों की अटकलें लगी हुई थी।17 सितंबर को विधायकों की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने आतिशी मार्लेना के नाम का ऐलान किया।

सीएम पद के लिए अरविंद केजरीवाल ने आतिशी मार्लेना के नाम का ऐलान किया
Atishi

केटी न्यूज़/नई दिल्ली

अरविंद केजरीवाल ने 13 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था।उन्होंने कहा था कि जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती है, वह सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।अब ऐसे में नए सीएम के नामों की अटकलें लगी हुई थी।17 सितंबर को विधायकों की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने आतिशी मार्लेना के नाम का ऐलान किया।आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की जगह दिल्ली की मुख्यमंत्री के लिए आतिशी मार्लेना को चुना है। 

विधायकों ने इससे पहले  सीएम के नाम का चुनाव करने का अधिकार केजरीवाल को दिया और इसके लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया। पार्टी ने 26 सितंबर से दिल्ली विधानसभा का सत्र बुलाया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव तक आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री होंगी।दिल्ली शराब घोटाले में ईडी और सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद केजरीवाल के बतौर मुख्यमंत्री जेल से सरकार चलाने को लेकर विपक्षी पार्टियां हमलावर थीं। 13 सितंबर को सीबीआई केस में जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने सीएम पद छोड़ने का फैसला किया है।

दिल्ली की शिक्षा नीति बनाने में उनकी अहम भूमिका रही है। आतिशी को केजरीवाल का विश्वासपात्र माना जाता है। आतिशी के पास मौजूदा समय में 18 विभाग हैं और उन्हें प्रशासन चलाने का अच्छा अनुभव है। आतिशी को सीएम बनाकर केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले आधी आबादी को साधने का दांव चल दिया है।