मैंने उनसे शुरू से ही कहा था कि आपको राजनीति में नहीं आना चाहिए-अन्ना हजारे
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उनके उस फैसले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने तंज कसा है।केजरीवाल ने अगले दो दिन में अपने सीएम पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है।
केटी न्यूज़/नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर उनके उस फैसले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने तंज कसा है।केजरीवाल ने अगले दो दिन में अपने सीएम पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है।इस पर अन्ना हजारे ने कहा, मैंने उनसे शुरू से ही कहा था कि आपको राजनीति में नहीं आना चाहिए, बल्कि लोगों की सेवा करनी चाहिए। हमने कई सालों तक साथ काम किया है और यही बात उनसे भी कही है।उन्होंने कभी मेरी बात नहीं सुनी और आज जो होना था हो गया।हजारे ने कहा केजरीवाल को समझने में थोड़ा समय लग गया, उन्हें यह बहुत दिन पहले हो करना चाहिए था।
अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह दो दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और दिल्ली में समय पूर्व चुनाव कराने की मांग करेंगे।केजरीवाल ने कहा कि जब तक लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र नहीं दे देते, तब तक वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे।आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए पत्नी सुनीता के साथ पार्टी मुख्यालय पहुंचे केजरीवाल ने कहा कि वह मुख्यमंत्री और मनीष सिसोदिया उपमुख्यमंत्री तभी बनेंगे।जब लोग कहेंगे कि हम ईमानदार हैं।