बीपीएस हायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं ने डांडिया नृत्य कर उपस्थित लोगों का मोहा मन, मिली वाहवाही
केटी न्यूज। नावानगर ( बक्सर )
नावानगर प्रखंड के बीपीएस हायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में शनिवार को डांडिया नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। डांडिया नृत्य का आयोजन दुर्गा पूजा महोत्सव के उपलक्ष्य में किया गया था। जिसका उद्घाटन विद्यालय के डायरेक्टर ई दीपक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में डायरेक्टर ने कहा कि नवरात्र को लेकर विद्यालय के छात्राओं ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि इस नृत्य के माध्यम से छात्रों ने अपनी मिट्टी की गौरव व संस्कृति तथा गौरवशाली परंपराओं का बखूबी प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम में हमारी सांस्कृतिक एवं सभ्यता झलकती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रिंसिपल डा के के उपाध्याय की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मौके पर मंजू कुमारी, चंदा कुमारी, भाग्यश्री केसरी, मारुति नंदन समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मी मौजूद थे।