अखिल भारतीय ग्राम सेवा संस्थान ने डुमरांव में खोले दो बाल कल्याण शिक्षण केन्द्र

अखिल भारतीय ग्राम सेवा संस्थान ने डुमरांव में खोले दो बाल कल्याण शिक्षण केन्द्र

अखिल भारतीय ग्राम सेवा संस्थान ने डुमरांव में खोले दो बाल कल्याण शिक्षण केन्द्र

रविवार को अखिल भारतीय ग्राम सेवा संस्थान ने डुमरांव चौक रोड स्थित अयोध्या सिंह की गली तथा व शहीद गेट मोहल्लें में एक-एक बाल कल्याण शिक्षण केन्द्र का उदघाटन किया है। इन केन्द्रों पर क्रमशः दिव्य ज्योति व ज्योति कुमारी का चयन बच्चों को पढ़ाने के लिए किया गया है। इस संबध मंे जानकारी देते हुए संस्था के मनोज केशरी ने बताया कि गरीब तथा निर्धन लोगों को शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान तथा समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का मानवीय प्रयास यह संस्था कर रही है। संस्था द्वारा आंगनबाड़ी के तर्ज पर नौनिहालों को शिक्षा देने के लिए जिले के सभी पंचायतों में बाल कल्याण शिक्षा केन्द्र खोला जाएगा। इसके अलावे संस्था द्वारा गरीबों का कल्याण कार्ड बनया जाता है। जिसके माध्यम से उन्हें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, मातृत्व लाभ योजना, गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ लाभ के साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशनों का लाभ दिलवाने तथा बाल शिक्षण केन्द्र खोलने का काम किया जा रहा है। इसके पहले संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष चंचल मिश्रा तथा डुमरांव प्रखंड समन्वसयक सरोज देवी ने संयुक्त रूप से फिता काट दोनों केन्द्रों का विधिवत उदघाटन किया। जबकि संस्था प्रमुख अरूण पांडेय ने बताया कि उनके द्वारा देशभर में यह प्रयास चलाया जा रहा है। ताकी सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़े लोग समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सके। उदघाटन के मौके पर राज्य समन्वयक केके पांडेय, चंद्रशेखर भारती, कार्यालय समन्वयक राकेश मिश्र, पवन समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।