अच्छी पहल: ग्रामीणों के प्रयास से कन्या मध्य विद्यायल बघेलवा का रास्ता निर्माण शुरू

अच्छी पहल: ग्रामीणों के प्रयास से कन्या मध्य विद्यायल बघेलवा का रास्ता निर्माण शुरू

- बीडीसी की पहल पर ग्रामीणों ने खुद से हटाया अतिक्रमण

केटी न्यूज/राजपुर 

प्रखंड के तियरा पंचायत अंतर्गत बघेलवा गांव में बक्सर कोचस मुख्य पथ से कन्या प्राथमिक विद्यालय तक रास्ते में हुए अतिक्रमण को ग्रामीणों के सहयोग से हटाया गया। गांव के विकास को लेकर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बिहारी रजक के नेतृत्व में ग्रामीणों की बैठक बुलाई गयी थी। जिसमें गांव के मौजूद सभी समुदाय के ग्रामीणों ने गांव के विकास को लेकर सहमति जाहिर करते हुए स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया था।

गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बक्सर कोचस मुख्य पथ से होकर बटेश्वर साह के घर होकर कन्या प्राथमिक विद्यालय तक जाने वाले रास्ते में ग्रामीणों के द्वारा सीढ़ी एवं कई दीवार बना दिए जाने से कच्चे रास्ते से होकर पैदल जाना भी मुश्किल था। इस रास्ते को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कर चौड़ीकरण भी कर दिया गया और शुक्रवार से ही मनरेगा योजना के तहत लाखों रुपए की लागत से ईंट सोलिंग का काम शुरू कर दिया गया।

इससे पूर्व बीडीसी प्रतिनिधि की मौजूदगी में गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने एक साथ मिलकर फीता काटकर इस रास्ते का शिलान्यास किया। इस मौके पर ग्रामीण मनोज कुमार तिवारी, पिंटू शर्मा, ओमप्रकाश, मुन्ना तिवारी, गौरी शंकर पांडेय, शशिकांत सिंह, नरेंद्र सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल हुई है। रास्ते पर्र इंट सोलिंग भी शुरू हो गया है। अब मुख्य पथ से गांव के अंदर जाने के लिए कोई भी व्यक्ति चार पहिया गाड़ी से आसानी से अपने घर तक पहुंच सकता है।