आपराधिक घटना को अंजाम देने पहुंचा बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

आपराधिक घटना को अंजाम देने पहुंचा बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

एक कट्टा, एक गोली और एक बाइक बरामद, पुलिस को देख दो बदमाश फरार  

चरपोखरी गांव में हुई छापेमारी के बाद पुलिस को मिली कायमाबी

केटी न्यूज/ आरा। भोजपुर की चरपोखरी थाने की पुलिस द्वारा आपराधिक वारदात को अंजाम देने पहुंचे एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया। उसे गुरुवार की रात चरपोखरी गांव से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक देसी कट्टा, एक गोली और एक बाइक बरामद की गयी है। गिरफ्तार बदमाश उसी थाना क्षेत्र के नगरी गांव निवासी सत्येंद्र राय का पुत्र राकेश कुमार राय उर्फ विधायक राय है। हालांकि पुलिस को देख उसके दो साथी भागने में सफल रहे। उन दोनों की भी पहचान कर ली गयी है और गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। एसपी प्रमोद कुमार द्वारा शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात करीब नौ बजे सूचना मिली कि चरपोखरी गांव निवासी बबन सिंह के घर के पास सड़क पर कुछ आपराधिक तत्व किसी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए हैं। तत्काल पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में चरपोखरी थाने की पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस को देख अन्य बदमाश तो भाग निकले, लेकिन राकेश कुमार राय उर्फ विधायक राय को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से हथियार और गोली बरामद की गयी। इस मामले में उसके खिलाफ आपराधिक षडयंत्र करने और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। एसपी ने बताया कि उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। जब्त बाइक की भी जांच की जा रही है। फरार उसके दो अन्य साथियों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। टीम में थानाध्यक्ष निकुंज भूषण और दारोगा हरि प्रसाद शर्मा शामिल थे।