11 पुड़िया हेरोइन व चार लाख रुपए के साथ तस्कर गिरफ्तार
230 ग्राम रबर, 40 ग्राम एल्यूमीनियम तार, 100 पीस पेपर और तीन मोबाइल जब्त
केटी न्यूज/आरा
मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में भोजपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह लाखों रुपए नगदी और हेरोइन के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। वह उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी शिवकुमार चौधरी उर्फ गोगा है। वह इलाके में घूम-घूमकर हेरोइन की बिक्री करता है। उसे गुरुवार की सुबह बेलाउर गांव के पास से
ही गिरफ्तार किया गया है। तब वह हेरोइन बेच कर लट रहा था। उसके पास से तीन लाख 86 हजार 500 रुपए नगद, 11 पुड़िया हेरोइन, 230 ग्राम रबर, 40 ग्राम एल्यूमीनियम का तार, पुड़िया बनाने का कटिंग किया गया कागज और तीन मोबाइल जब्त किया गया है।
एसपी प्रमोद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उदवंतनगर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बुधवार की रात हत्या के कांड में आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने बेलापुर गांव गयी थी। करीब चार बजे जब पुलिस लौट रही थी, तभी बेलाउर मेन रोड पर पुलिस को देख एक युवक भागने लगा। जिसे जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पीठू बैग
से पौने चार लाख नगद और हेरोइन की पुड़िया सहित अन्य सामान बरामद किया गया। गिरफ्तार शिवकुमार चौधरी उर्फ गोगा कुख्यात हेरोइन तस्कर है। पिछले साल भी वह हेरोइन तस्करी में जेल जा चुका है। एसपी के अनुसार पूछताछ में तस्कर द्वारा बताया गया कि बरामद पैसे हेरोइन की बिक्री के है। उसने धंधे में शामिल के कुछ लोगों के नाम भी बताए। साथ ही, उसके फारवर्ड और बैकवर्ड लिंक्स की जानकारी ली जा रही है। फिलहाल पुलिस उसके पास से बरामद मोबाइल के माध्यम से उसके कनेक्शन को खंगाला रही है।