यज्ञ देखने गये छात्र की हत्या के दो आरोपित हथियार के साथ गिरफ्तार साहिल हत्याकांड का खुलासा
नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड से पकड़े गए दोनों आरोपित
हत्या में इस्तेमाल एक देसी पिस्टल, एक गोली और बाइक बरामद
पूर्व के विवाद में यज्ञ देखने के बहाने ले जाकर साथ रहे दोस्तों ने की थी हत्या
नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गैस गोदाम के समीप नौ जून की रात की घटना
केटी न्यूज/आरा
नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो गैस एजेंसी के पास छात्र साहिल कुमार उर्फ भोला की हत्या में दो आरोपितों को पुलिस ने ने गिरफ्तार किया है। दोनों को शहर स्थित प्राइवेट बस स्टैंड से मंगलवार की रात पकड़ा गया। उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल देसी पिस्टल, एक गोली और बाइक बरामद की गयी है। गिरफ्तार आरोपितों में बहिरो गांव निवासी स्व. दशरथ पासवान का पुत्र गुड्डू कुमार और प्रदोष पासवान का पुत्र अमन पासवान शामिल हैं।
पूछताछ में दोनों द्वारा हत्या में संलिप्तता की बात स्वीकार की गयी है। शुरुआती पूछताछ में पैसे के लेनदेन और पूर्व के झगड़े के विवाद में हत्या करने की बात कही जा रही है। गुड्डू कुमार द्वारा गोली मारे जाने की बात सामने आ रही है। एसपी प्रमोद कुमार यादव द्वारा बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि नौ जून की रात बहिरो गांव निवासी बुधन का पुत्र साहिल कुमार उर्फ भोला तीन दोस्तों के साथ यज्ञ देखने के लिए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठहूला गांव गया था। उसी दौरान गोली मार उसकी हत्या कर दी गई थी।
रात तक घर नहीं लौटा, तो खोजबीन के दौरान दस जून की सुबह बहिरो गैस एजेंसी गोदाम के समीप उसका शव बरामद किया गया। उसे लेकर बुधन पासवान के बयान पर बहिरो गांव के गुड्डू कुमार, अमन पासवान और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भूसौला गांव निवासी रणजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। उसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी को थानाध्यक्ष कमलजीत के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी।
टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात छापेमारी कर प्राइवेट बस स्टैंड से गुड्डू कुमार और अमन पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों की निशानदेही पर घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित निर्माणाधीन मकान के बगल से हत्या में इस्तेमाल देसी पिस्टल और एक गोली बरामद की गयी।
एसपी ने बताया कि दोनों से पूछताछ के आधार पर तीसरे आरोपित की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। छापेमारी टीम में दारोगा सुबोध कुमार, अनिल कुमार राय, ट्रेनी दारोगा बबलू कुमार और एएसआई ओमप्रकाश सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।