जगदीशपुर में डिलेवरी ब्वॉय से लूट पाट करने वाले तीन अपराध कर्मी गिरफ्तार

जगदीशपुर में डिलेवरी ब्वॉय से लूट पाट करने वाले तीन अपराध कर्मी गिरफ्तार

गड़हनी और रोहतास के कोचस थाना क्षेत्र से सोमवार रात पकड़े गए तीनों अपराध कर्मी 

हथियार के बल पर 14 जून की दोपहर घुटुर के डेरा के पास डिलेवरी ब्वॉय से की गयी थी लूटपाट 

केटी न्यूज/आरा

जगदीशपुर थाने की पुलिस ने डिलेवरी ब्वॉय लूट कांड का खुलासा करते हुए तीन अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से डिलेवरी ब्वॉय से लूटा गया एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। अपराध कर्मियों को गड़हनी और रोहतास के कोचस थाना क्षेत्र से सोमवार की रात गिरफ्तार किया गया। उनमें गड़हनी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी अक्षय कुमार, मदुरी गांव निवासी अनूप कुमार और कोचस थाना क्षेत्र के बहटूटिया गांव निवासी राजकुमार शामिल हैं।

एएसपी परिचय कुमार द्वारा मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी गई। बताया कि 14 जून की दोपहर फ्लिफकार्ट कंपनी में डिलेवरी ब्वॉय का काम करने वाले उदवंतनगर थाना क्षेत्र के छोटी सासाराम गांव निवासी प्रमोद कुमार से जगदीशपुर थाना क्षेत्र के घुटुर के डेरा के पास लूट पाट की गयी थी। हथियार के बल पर तीन अपराध कर्मियों द्वारा डिलेवरी ब्वॉय की बाइक, करीब चार हजार रुपए और शिपमेंट की लूट की गयी थी।

उसके बाद अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी को जगदीशपुर के अपर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। टीम की ओर से तकनीकी सूत्र और लोकल इनपुट के आधार पर तीनों अपराध कर्मियों की पहचान की गयी। सोमवार की रात तीनों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

उनके पास से डिलेवरी ब्वॉय से लूटे गए सहित दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। लूटी गयी बाइक और लूट में इस्तेमाल हथियार के बारे में पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधियों से जानकारी ली गयी है। साथ ही तीनों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है। टीम में दारोगा सुधांशु कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।