टाटा सफारी से शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा, दो धंधेबाज गिरफ्तार

टाटा सफारी से शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा, दो धंधेबाज गिरफ्तार

यूपी से लायी जा रही थी शराब की खेप बरामद

केटी न्यूज/आरा

शनिवार को भोजपुर पुलिस ने लग्जरी गाड़ी से शराब की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसमें पुलिस ने एक टाटा सफारी कार से अंग्रेजी शराब की बोतलों के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार भी किया। पुलिस ने कार से विभिन्न ब्रांड की करीब 160 लीटर अंग्रेजी शराब भी बरामद की है। शराब की यह खेप यूपी से बिहार लायी जा रही थी। गिरफ्तार तस्करों में बेगूसराय के बरौनी थाना क्षेत्र के पुराने चकिया टोला निवासी गांव सोनू कुमार और पटना के खुसरूपुर थाने के हबतपुर गांव निवासी मुरारी कुमार हैं। जो शुक्रवार की रात खवासपुर ओपी क्षेत्र के महुली घाट के पास से पकड़ाए। 

एसपी प्रमोद कुमार ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात सूचना मिली कि महुली पीपा पुल के रास्ते यूपी से लाल रंग की कार शराब की खेप लायी जा रही है। उस आधार पर तस्करों की गिरफ्तारी और शराब बरामदगी को डीएसपी मुख्यालय विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर महुली घाट स्थित यात्री शेड के पास वाहन चेकिंग शुरू की गयी। तभी लाल रंग कार दिखी। तब पुलिस को देखते ही कार सवार लोग उतर कर भागने लगे। हालांकि पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान कार से 750 एमएल की 60 बोतल रॉयल स्टैग प्रीमियम,108 बोतल सुपीरियर व्हिस्की और 180 एम एल की 192 पीस एटपीएम ‌बरामद की गयी। एसपी ने बताया कि दोनों यूपी से शराब खरीद आरा, पटना और बेगूसराय सहित अन्य जिलों में बिक्री करते हैं। इनके गिरोह में अन्य लोग भी शामिल हैं। सभी अलग-अलग लग्जरी वाहनों से शराब की तस्करी करते हैं। सभी की पहचान करते हुए और धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। टीम में खवासपुर ओपी इंचार्ज सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।