आपराधिक वारदात को अंजाम देने निकला युवक हथियार के साथ गिरफ्तार

बिहिया नगर के शिक्षक कॉलोनी स्थित कस्तूरबा स्कूल के समीप सोमवार की रात पकड़ा गया युवक
गिरफ्तार अपराध कर्मी के पास एक से एक देसी कट्टा और दो गोली बरामद
केटी न्यूज/आरा
बिहिया थाने की पुलिस ने सोमवार की रात आपराधिक वारदात को अंजाम देने निकले एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देसी कट्टा और दो गोलियां बरामद की गयी है। गिरफ्तार युवक बिहिया के शिक्षक कॉलोनी निवासी सोनू गुप्ता है। उसे देर रात शिक्षक कॉलोनी स्थित कस्तूरबा गर्ल्स स्कूल के पास से गिरफ्तार किया गया। एसपी नीरज कुमार सिंह द्वारा मंगलवार को प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी गई। बताया गया है
कि सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे सूचना मिली कि कस्तूरबा गर्ल्स स्कूल के पास एक लड़का किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से हथियार के साथ घूम रहा है। उस पर लड़के की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी को थानाध्यक्ष राजेश मालाकार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम कस्तूरबा स्कूल पहुंची, तो पुलिस को देख एक युवक भागने लगा।
टीम द्वारा खदेड़ कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और दो गोलियां बरामद की गयी। पूछताछ के बाद आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगाला रही है। छापेमारी टीम में एएसआई राजू पांडेय, सिपाही सुमन कुमार और मनीष कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
इधर, भोजपुर पुलिस की ओर पिछले 24 घंटे में हत्या के प्रयास सहित विभिन्न कांडों में 30 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। अवैध शराब की तीन भट्ठियां तोड़ी गई। 45 लीटर देशी और 27 लीटर अंग्रेजी शराब भी बरामद की गयी है।