अपहृत चिमनी मालिक बक्सर से बरामद, मुख्य आरोपित गिरफ्तार
- स्कॉर्पियो दिखने के बहाने जगदीशपुर बुलाया और चिमनी मालिक को किया अगवा
- अन्य बदमाशों की हुई पहचान, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
केटी न्यूज/आरा
जिले से अगवा चिमनी मालिक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। गुरुवार की रात उसे बक्सर जिले के बगेन गोला थाना क्षेत्र में खेत में बने एक घर से मुक्त कराया गया। पुलिस ने अपहरण के मुख्य आरोपित को भी गिरफ्तार किया है। वह पीरो थाना क्षेत्र के रोझाईं टोला का निवासी मनोज सिंह का बेटा अभिषेक कुमार बताया जा रहा है। वहीं, अपहरण में
इस्तेमाल स्कॉर्पियो भी जब्त की गयी है। बताया जाता है कि रंपयों की लेनदेन के विवाद में चिमनी मालिक को स्कॉर्पियो दिखाने के बहाने जगदीशपुर बुलाया और चिमनी मालिक को अगवा कर लिया। जिसमें में कुल सात लोग शामिल थे। वहीं, आरोपित की गिरफ्तारी से पुलिस ने पूर्व के कुछ लूट कांडों का भी खुलासा किया है।
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के असुधर गांव निवासी चिमनी मालिक सनोज यादव को गुरुवार की शाम छह बजे अगवा किया गया था। उनके खिलाफ यूपी में मादक पदार्थों की तस्करी का केस दर्ज है। उस मामले में वह जेल भी जा चुका है। फिलहाल उस मामले में जमानत पर हैं। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि गुरुवार शाम घटना की है। सूचना मिलने
पर अगवा चिमनी की बरामदगी और आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में दो टीम गठित की गयी थी। जांच में जुटी टीम के तकनीकी अनुसंधान में चिमनी मालिक का लोकेशन बगेन गोला थाना क्षेत्र में मिला। उस आधार पर भोजपुर की सीमा पर स्थित बगेन गोला क्षेत्र में धान के खेत में बने मकान में छापेमारी कर चिमनी मालिक को सकुशल बरामद किया है। हालांकि पुलिस को देखते ही अन्य बदमाश तो भाग निकले, लेकिन एक को गिरफ्तार कर लिया गया।
रुपये नहीं लौटाने पर उठा ले गए अपराधी :
एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि चिमनी मालिक सनोज यादव और आरोपितों के बीच पहले से संबंध था। उनके बीच पूर्व में पैसे का लेनदेन भी हुआ था। उसी पैसे को लेकर विवाद में चिमनी मालिक को अगवा किया गया था। आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसका चिमनी मालिक के पास 25 लाख रुपए था। बार बार मांगने पर भी वह नहीं लौटा रहा था। उसी पैसे के लिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चिमनी मालिक को अगवा कर लिया था। एसपी ने बताया कि अपहरण में शामिल सभी बदमाशों की पहचान कर ली गयी है। गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी की जा रही है।