लूट का विरोध करने पर कपड़ा व्यवसायी पर फायरिंग, विरोध में पवना बाजार में सड़क जाम
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए माले विधायक के नेतृत्व में सड़क पर उतरे व्यवसायी
दुकान से डेढ़ लाख नगद और सोन चेन छीन ले भागे अपराधी
केटी न्यूज/आरा
जिले के पवना थाना क्षेत्र के पवना बाजार में शनिवार की देर शाम अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर एक कपड़ा दुकान में लूटपाट की गयी। अपराधियों ने दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपए नगद और सोने की चेन छीन लिया। वहीं, विरोध करने पर ताबड़तोड़ फायरिंग भी की।
मौके पर तीन राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है। घटनास्थल से खोखा भी बरामद किया गया है। हालांकि व्यवसायी और उनके पुत्र फायरिंग में बाल-बाल बच गए। घटना पवना बाजार के प्रतिष्ठित कपड़ा व्यवसायी विनोद प्रसाद केशरी के साथ हुई है। लूटपाट और फायरिंग का आरोप पवना थाने के भगवानपुर गांव निवासी कन्हैया यादव और उनके बेटे सोनू यादव, मनी यादव और धनु यादव पर लगाया गया है।
इधर, घटना के बाद व्यवसायी आक्रोशित हो उठे। रविवार की सुबह अगिआंव के भाकपा माले विधायक मनोज मंजिल के नेतृत्व में व्यवसायियों सहित काफी संख्या में लोग सड़क पर उतर गये। अपराधियों की गिरफ्तारी और एसपी को बुलाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया गया।
इस कारण आरा अरवल रोड पर घंटों आवागमन बाधित रहा। सूचना मिलने पर एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में पवना सहित आसपास के थानों की पुलिस पहुंच गयी। एएसपी के काफी मशक्कत के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। मौके पर एएसपी द्वारा दो दिन में फायरिंग करने वालों
को गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया गया। उसके बाद ही सड़क जाम समाप्त हो सका। इधर, लूटपाट और फायरिंग को लेकर नामजद प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी। पुलिस अपराधियों की पहचान करने और धरपकड़ में जुटी है।