महज साठ रुपए के लिए पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट ताबड़तोड़ फायरिंग दहला इलाका

महज साठ रुपए के लिए पेट्रोल पंप कर्मी से मारपीट ताबड़तोड़ फायरिंग दहला इलाका

- ताबड़तोड़ गोलीबारी में टाइल्स दुकान के शीशे चकनाचूर, कोई जख्मी नहीं 

केटी न्यूज/आरा

शहर के नवादा थाना क्षेत्र के न्यू बहिरो सहयोगी नगर में बदमाशों ने गुरुवार की रात जमकर उत्पात मचाया। बाइक सवार बदमाशों द्वारा पहले तो पेट्रोल के पैसे मांगने पर एक नोजल कर्मी के साथ मारपीट की गयी। उसके बाद बीच बचाव करने पर बगल में स्थित टाइल्स की दुकान पर फायरिंग कर दी गयी। दो से तीन राउंड फायरिंग करने की बात कही जा रही है। उसमें दुकानदार और एक ग्राहक तो बाल-बाल बच गया, लेकिन दुकान के शीशे चकनाचूर हो गये।

घटना के बदमाश आधे घंटे तक रहे। उसके बाद हथियार लहराते भाग गये। मारपीट में पेट्रोल पंप का नोजल कर्मी जख्मी हो गया। वह चांदी थाना क्षेत्र के जहनपुर गांव निवासी कृष्णा कुमार सिंह का पुत्र 44 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार यादव है। टाइल्स की दुकान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठहूला निवासी विशाल कुमार की है। फायरिंग की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गयी। पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और छानबीन शुरू कर दी गयी है। पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा भी मिला है। वहीं पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है। उसके जरिए पुलिस बदमाशों की पहचान और धरपकड़ में जुटी है।

अपराधी पेट्रोल पंप पर भरवाने आये थे पेट्रोल :

टाइल्स दुकानदार विशाल कुमार ने बताया कि बाइक सवार तीन अपराधी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आये थे। बाइक सवारों द्वारा 60 रुपए का पेट्रोल लिया था। पेट्रोल देने के बाद नोजल कर्मी ने पैसे मांगे, तो बदमाश उसकी पिटाई करने लगे। तब अपनी जान बचाने को लेकर वह भागकर पेट्रोल पंप के कार्यालय में घुस गया। इसके बाद भी अपराधी नहीं माने और उसे कार्यालय से बाहर खींचकर मारपीट की गयी। उसके बाद वह किसी तरह भागकर वह उनकी दुकान में आया और बोला कि भईया बचा लीजिए। मालिक और मेरे परिवार वाले को फोन कीजिए।

तभी अपराधी उसके पीछे भागते हुए मेरे दुकान के बाहर गए और ताबड़तोड़ दो राउंड फायरिंग की गयी। उसमें वह और दुकान उनकी दुकान में बैठे एक कस्टमर बाल-बाल बच गए। उसने पीछे के कमरे में छुप कर जान बचायी। हालांकि दुकान का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद बदमाशों ने तीसरे राउंड फायरिंग की, तो गोली फंस गई। उसके बाद आधे घंटे तक अपराधी मेरे दुकान के बाहर उसका इंतजार करते रहे। इसके बाद बाइक पर बैठकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए।