रहें सावधान...बांग्लादेशी घुसपैठियों की आपकी बहन-बेटियों पर है नजर

रहें सावधान...बांग्लादेशी घुसपैठियों की आपकी बहन-बेटियों पर है नजर

केटी न्यूज आरा

आरा की छात्रा को प्रेम जाल में फंसा कर ब्लैकमेल करने में भोजपुर पुलिस ने बांग्लादेश के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है। उसे मंगलवार को गया रेलवे स्टेशन से दबोचा गया है। वह मूल रूप से बांग्लादेश के गोपालगंज जिले के कोटालीपाड़ा थाना क्षेत्र के धरावसाही गांव निवासी अधीर वैरागी का पुत्र अपूर्व वैरागी उर्फ दीपक कुमार है। उसके पास से पासपोर्ट,

पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान का आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक लड़की का आई कार्ड, मोबाइल और पेन ड्राइव बरामद किया गया है। वह काफी सालों से नवादा थाना क्षेत्र में रहता था और एक क्लिनिक में काम करता था। करीब एक साल पहले वह मध्य प्रदेश के शिवपुरी चला गया था। फिलहाल वह एमपी के शिवपुरी में अपना क्लिनिक चला रहा था।

उसके खिलाफ नवादा थाना में सीआरपीएफ जवान की बेटी को ब्लैकमेल करने का केस दर्ज है। उसके द्वारा एक-दो अन्य लड़कियों को भी प्रेम जाल में फंसाकर अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने और पैसे ऐंठने की बात सामने आयी है। 

एसपी प्रमोद कुमार द्वारा बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि शहर की रहने वाली एक महिला द्वारा 19 मई को शिकायत दर्ज करायी गयी थी कि अपूर्वा नामक एक शख्स उनकी बेटी और भतीजे को कॉल कर गाली गलौज कर रहा है। बेटी का अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। अलग-अलग आइडी

बना फेसबुक पर भी मैसेज कर रह है। शिकायत की जांच और आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। तकनीकी सूत्र और वैज्ञानिक अनुसंधान के सहारे टीम  उसके पीछे लगी थी। डीआईयू की टीम भी लगी थी। उसी क्रम में मंगलवार को पता चला कि वह गया की ओर जा रहा है। उस आधार पर छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अनुसंधान और उससे पूछताछ में यह बात सामने आयी कि उसने अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके द्वारा दूसरी जगह के एक-दो अन्य लड़कियों से भी पैसे ऐंठ लिए गये हैं। उसकी भी जांच की जा रही है। मोबाइल और पेन ड्राइव के जरिए उसकी पूरी कुंडली खंगाली जा रही है। उसके पास से मिले पासपोर्ट, आधार कार्ड,

पैन कार्ड और आई कार्ड की जांच की जा रही है। जांच में पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड और आईडी कार्ड फर्जी निकला तो उस आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि स्पेशल ब्रांच सहित अन्य विभाग को भी सूचना दी गयी है। हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है। टीम में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।