जंगली शिव मंदिर में आयोजित हुआ महारूद्राभिषेक व पार्थिव पूजन

जंगली शिव मंदिर में आयोजित हुआ महारूद्राभिषेक व पार्थिव पूजन

वैदिक मंत्रोच्चार व जय शिव के जयघोष से गूंजता रहा मंदिर परिसर

केटी न्यूज/डुमरांव

गुरुवार को नगर के पूर्वी छोर पर स्थित जंगलीनाथ शिव मंदिर में श्रावण मास व अधिमास के दुर्लभ संयोग पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण वमहारूद्राभिषेक का आयोजन किया गया। यह आयोजन रूद्र सागर सेवा संस्थान के बैनर तले आयोजित हुआ था। पार्थिव पूजन व महारूद्राभिषेक के सभी वैदिक विधान आचार्य पंडित विमलेश ओझा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

इस दौरान वैदिक विद्वान पंडित विमलेश ओझा, पंडित चंद्रचूड़ ओझा, पंडित राधेश्याम द्विवेदी व पंडित रमेश द्विवेदी द्वारा पूरे दिन यजमानों से वैदिक विधान से पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कराने के साथ ही 151 यजमानों के साथ सामूहिक रूप से महारूद्राभिषेक कराया गया। संस्थान के सचिव रविशंकर चौबे ने बताया कि आयोजन की सफल रहा तथा बड़ी संख्या

में श्रद्धालुओं ने इसमें भाग लिया है। पार्थिव पूजन व महारूद्राभिषेक में शामिल होने वाले यजमानों का निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाया गया था। जबकि आचार्य विमलेश ने बताया कि सुबह नौ बजे से महारूद्राभिषेक व पार्थिव शिव लिंग का निर्माण शुरू हो गया था। उन्होंने कहा कि यह विशेष पार्थिव पूजन तथा महारूद्राभिषेक दोपहर बाद संपन्न हुआ। इस दौरान सवा लाख

पार्थिव शिव लिंग के निर्माण कराने के साथ ही 151 यजमानों को महा रूद्राभिषेक करवाया गया। बता दें कि इसके पहले रूद्र सागर सेवा संस्थान द्वारा सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार का सफल आयोजन करवाया गया था।

इस आयोजन को ले सनातनियों में खुशी व्याप्त थी। आयोजन को सफल बनाने में रुद्रसागर सेवा संस्थान के सचिव रविशंकर के साथ मुख्य व्यवस्थापक राजेश सैनी, कोषाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, अरुण तिवारी, अंशुमन चौबे, बालकृष्ण चौबे, विमलेश ओझा, विंध्याचल ओझा, मुन्ना ओझा, गुड्डू वर्मा, संजीव मिश्र समेत दर्जनों लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।