मां-बाप गए थे गांव डॉक्टर बेटे ने फंदे से झूल की खुदकुशी
बिहार की राजधानी पटना के आईजीआईएमएस के पीजी डॉक्टर ने मंगलवार को सुसाइड कर लिया। डॉक्टर आर्यन सहरसा के रहने वाले थे।उन्होंने दीघा स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली।
केटी न्यूज़/पटना
बिहार की राजधानी पटना के आईजीआईएमएस के पीजी डॉक्टर ने मंगलवार को सुसाइड कर लिया। डॉक्टर आर्यन सहरसा के रहने वाले थे।उन्होंने दीघा स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली।घटना के समय घर पर कोई नहीं था।घटना के समय डॉक्टर अपने घर में अकेले ही थे।
डॉक्टर आर्यन के मां-बाप सहरसा जिला अपने गांव गए हुए थे। रेडियोलॉजिस्ट डिपार्मेंट में पीजी सेकेंड ईयर के छात्र थे। घटना के संबंध में डॉक्टर आर्यन के दोस्तों ने बताया कि सुबह घर के लोग फोन कर रहे थे, लेकि फोन नहीं उठा, फिर उनके घर के किराएदार को फोन किया गया। तब किराएदार के और अन्य लोगों ने कमरे के पास पहुंच कर दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुला।तब जाकर दोस्तों को बुलाया गया। सब ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की।तब अंदर से कोई आवाज नहीं मिलने पर कमरे का दरवाजा तोड़ा गया फिर सब लोग कमरे के अंदर गए तो देखा गया कि डॉक्टर आर्यन किचन में तौलिया से लटके हुए थे।
अभी तक जांच के मुताबिक ये आत्महत्या ही है। यह आत्महत्या क्यों की गई है।जांच के बाद ही पता चलेगा।अब तक वहां से सिर्फ मोबाइल बरामद हुआ है।घटनास्थल से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। घर से पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।फिलहाल पुलिस वैसे हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।एफएसएल की टीम मौके पर जांच के लिए बुलाई गई है।घरवालों को सूचना दे दी गई है।मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।