बिहार के उज्जवल भविष्य के साथ हूं-खेसारीलाल यादव
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव इस बार होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा सकते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर ऐसा संकेत दिया है।
केटी न्यूज़/पटना
बिहार विधानसभा चुनाव के चुनावी मैदान में एक नया नाम सामने आ रहा है, और वह है भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का। रविवार को उन्होंने बिहार के लोगों के नाम एक खास संदेश दिया इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि वे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं।
खेसारी लाल यादव ने फेसबुक पर लिखा- ना जात हूं, ना पात हूं। मैं बिहार के हमारे उज्जवल भविष्य के साथ हूं! आप जहां खोजियेगा, वहां आपको खेसारी आपकी आवाज बनकर खड़ा मिलेगा। मैं ना नौकरी दे सकता हूँ, ना घर में अनाज पंहुचा सकता हूं, लेकिन मैं अपने क्षमता अनुसार हर उस ममता और अपने भाइयों का आवाज जरूर बन सकता हूँ। हम जब हम दूसरे राज्यों में होते हैं, तो हम बिहारी होते हैं, लेकिन जब अपने घर बिहार में आते हैं, तो जात-पात की दीवारें हमें अलग-अलग कर देती हैं। इसका राजनीतिकरण होने से बचिए और बचाइए, बात बिहार के आने वाले कल की है! मैं एक अनपढ़ होकर जाग गया, पर मेरा सवाल उन सबों से है जो पढ़े-लिखे हैं, वो कब जागेंगे? अब वक्त आ गया है कि हम सब मिलकर बिहार को उन्नति की ओर ले जाएं। भगाओ, भागो मत!
खेसारी लाल यादव किसी सियासी दल में शामिल होंगे या नहीं इसका अभी तक उन्होंने खुलासा नहीं किया है। लेकिन समय-समय पर वे राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ भी नजर आते हैं, इससे उनका सियासी रुझान भी जगजाहिर है। जिस तरह से उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बिहार को लेकर अपनी चिंता जताई, उससे इस बात की अटकलें तेज हो गई हैं कि वे अपनी सियासी पारी का आगाज इस साल के अंत में होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव से कर सकते हैं।