अब घरेलू उपभोक्ताओं को दिन में सस्ती और शाम में महंगी मिलेगी बिजली,ख़बर से जाने पूरा मसला
बिहार में एक नया फरमान जारी हो गया है।अब घरेलू उपभोक्ताओं को दिन में सस्ती और शाम में महंगी बिजली मिलेगी। इसकी तैयारी बिजली कंपनी ने शुरू कर दी है। बिजली कंपनी मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल औद्योगिक इकाइयों को टाइम ऑफ डे टैरिफ की सुविधा मिल रही है।
केटी न्यूज़/बिहार
बिहार में एक नया फरमान जारी हो गया है।अब घरेलू उपभोक्ताओं को दिन में सस्ती और शाम में महंगी बिजली मिलेगी। इसकी तैयारी बिजली कंपनी ने शुरू कर दी है। बिजली कंपनी मुख्यालय के अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल औद्योगिक इकाइयों को टाइम ऑफ डे टैरिफ की सुविधा मिल रही है। अब यह सुविधा राज्य के घरेलू उपभोक्ताओं को देने पर विचार किया जा रहा है।
अधिकारियों के मुताबिक, यह कंज्यूमर की इच्छा पर निर्भर करेगा। जो उपभोक्ता इस मोड में आना चाहेंगे, उनको टीओडी का लाभ मिलेगा। जो उपभोक्ता रूफटॉप सोलर लगाकर अपने छत पर ग्रिड कनेक्टेड बिजली उत्पादन करते हैं, वैसे उपभोक्ताओं को,नेट मीटरिंग से पोस्ट पेड की सुविधा मिलेगी।नवंबर में बिहार विद्युत विनियामक आयोग को दिए जाने वाले टैरिफ प्रस्ताव में इसको शामिल किया जा सकता है। आयोग की अनुमति मिलने के बाद नई व्यवस्था लागू होगी। इसका सीधा फायदा आम लोगों को मिलेगा।
राज्य में फिलहाल 2.7 करोड़ बिजली उपभोक्ता हैं। जिसमें 50% ग्रामीण और 33% शहरी क्षेत्र में हैं। बिहार विद्युत विनियामक आयोग की अनुमति के बाद ही यह नई व्यवस्था लागू होगी।केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सोलर पावर प्लांट लगाने की पहल है। इसकी बिजली सस्ती है। इस कारण उपभोक्ताओं को ग्रीन एनर्जी सस्ती उपलब्ध होगी।