भारतीय रेलवे गर्मी में देगी सौगात
भारतीय रेलवे ने पूर्व में चल रही स्पेशल ट्रेन के फेरों में विस्तार का फैसला किया है।यह डिसीजन गर्मियों में होने वाली भीड़ को देखते हुए।
केटी न्यूज़/पटना
भारतीय रेलवे ने पूर्व में चल रही स्पेशल ट्रेन के फेरों में विस्तार का फैसला किया है।यह डिसीजन गर्मियों में होने वाली भीड़ को देखते हुए।गर्मियों में स्कूल की छुट्टी के कारण भी ज्यादातर लोग वेकेशन पर जाते हैं।इसीलिए भारतीय रेलवे ने ट्रेनों का कुछ नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है।रेलवे जरूरत के अनुसार ट्रेनों के फेरे बढ़ा रहा है।इन ट्रेनों में किया गया है विस्तार।
गाड़ी संख्या 03654 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल अब 10, 12 एवं 14 मई को भी आनंद विहार से 12.00 बजे चलेगी और कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 5.00 बजे गया पहुंचेगी।गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। अब इन दोनों स्पेशल के और तीन-तीन फेरे परिचालित किए जाएंगे।
ट्रेन नंबर 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब 10 एवं 12 मई, को भी गया से 6 बजे चलेगी और सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 9.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल अब 9, 11 एवं 13 मई को भी आनंद विहार से 12.00 बजे चलेगी और कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 5.00 बजे गया पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 03653 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब 9, 11 एवं 13 मई, 2024 को भी गया से 6 बजे चलेगी और सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 9.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।