मंदार पर्वत पर फिर से जुटेगी सैलानियों की भीड़ , मंदार पर्वत पर अब मिलेगी रोपवे सेवा
सीआरएसपीएल कंपनी राजगीर में रोपवे का परिचालन कर रही है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि अब मंदार में रोपवे का परिचालन जल्द बेहतर तरीके से आरंभ हो जाएगा।
केटी न्यूज़/बांका
सीआरएसपीएल कंपनी राजगीर में रोपवे का परिचालन कर रही है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि अब मंदार में रोपवे का परिचालन जल्द बेहतर तरीके से आरंभ हो जाएगा।बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार बांका जिले के मंदार पर्वत पर फिर से सैलानियों की भीड़ जुटने वाली है।
बिहार सरकार ने बंद पड़े रोपवे को शुरू करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस रोपवे का शुभारंभ किया था। 9 सितंबर को रोपवे बंद कर दिया गया। लेकिन एक सप्ताह के अंदर दशहरा से पहले दुर्गा पूजा के दौरान रोपवे शुरू किया जा रहा है।रोपवे परिचालन का काम कोलकाता की कंपनी सीआरएसपीएल को दिया गया है। पर्यटन विभाग के स्थानीय प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि अब कंपनी के कर्मचारी इसका सही तरीके से परिचालन करेंगे। कंपनी की ओर से मेंटेनेंस का काम पूरा किया जा रहा है। उसके साथ ही ट्रायल भी जारी है। बहुत जल्द रोपवे काम करना शुरू कर देगा।
वहीं सीआरएसपीएल के इंजीनियर और रोपवे प्रबंधक ने इसे हैंडओवर करने से संबंधित बातों की जानकारी अधिकारियों को दी। रोपवे का रख रखाव नहीं किया जा रहा था। जिसकी वजह से इसकी स्थिति खराब थी। अब कोलकाता की कंपनी की ओर से इसका सारा कार्य देखा जाएगा। पर्यटन विभाग की ओर से मंदार तराई का रोपवे आरआरपीएल कंपनी की ओर से अभी तक हैंडओवर नहीं किया गया है।रोपवे बंद होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था, अब जब चालू हो जाएगा तो काफी संख्या में सैलानी आएंगे।