फाइनेंस कर्मी की सरेराह गोली मार कर हत्या, ताबड़तोड़ मारी गयी नौ गोलियां
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव के पास रविवार की शाम एक फाइनेंस कर्मी को गोलियां से भून डाला गया।
- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव के पास की रविवार की शाम की घटना
- घटना का कारण स्पष्ट नहीं, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
- घटनास्थल से पुलिस ने नौ खोखा और एक मोबाइल किया बरामद
- सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान और धरपकड़ में जुटी पुलिस
- एसपी बोले: अपराधियों की गिरफ्तारी को टीम गठित, की जा रही छापेमारी
केटी न्यूज़/आरा
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव के पास रविवार की शाम एक फाइनेंस कर्मी को गोलियां से भून डाला गया। फाइनेंस कर्मी को नजदीक से करीब नौ गोली मारे जाने की बात कही जा रही है। छह गोली सिर, एक प्राइवेट पार्ट्स के पास और दो बाएं गार्डन के पास लगी है। उसके कारण फाइनेंस कर्मी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेल डुमरा गांव निवासी शंकर सिंह का 23 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार सिंह था। वह शहर के कतीरा स्थित एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में डीसीए (कनेक्शन बॉय) के पद पर कार्यरत था। हत्या का आरोप उजले रंग की अपाची बाइक सवार तीन लड़कों पर लगाया जा रहा है। तीनों हमलावरों के चेहरे ढंके हुए थे। हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। इधर, सरेराह हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी मच गयी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। घटनास्थल से पुलिस ने नौ खोखे और एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की तफ्तीश में जुट गई है। इधर, हत्या का खुलासा और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी के निर्देश दिए एएसपी के नेतृत्व में एक टीम भी गठित कर दी है।
बताया जा रहा है कि मुकेश कुमार सिंह प्रतिदिन की भांति रविवार की शाम कलेक्शन का पैसा कतीरा स्थित फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में आया था। पैसे जमा करने के बाद वह बाइक से अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान सारंगपुर गांव के समीप पीछा कर रहे अपाची बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों द्वारा उसे रुकवाया गया। उसके बाद गोलियों से भूनकर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते भाग निकले। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिलते होते ही गश्ती दल और थानाध्यक्ष सहित अन्य वरीय पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए। उसके बाद गोली से जख्मी को पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के कारणों और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गयी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे और अन्य स्रोत से सूचना इकट्ठा करके घटना के उद्वेदन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पिता बोले: दस मिनट पहले हुई थी बात, बोला था कि आरा ड्यूटी में हूं.
शंकर सिंह ने बताया कि उनके और दूसरे गांव के लड़कों से एक वर्ष पूर्व उनके बेटे मुकेश का झगड़ा हुआ था। तब दूसरे गांव के लड़के द्वारा उनके बेटे को देख लेने की धमकी दी गयी थी। हालांकि बात खत्म हो गई थी। रोज की तरह वह रविवार को कतीरा स्थित फाइनेंस कार्यालय में ड्यूटी पर आया था। शाम में उनकी मुकेश से बात हुई थी। तब उसने कहा था कि वह आरा में ड्यूटी पर है। उसके दस मिनट बाद ही हत्या की सूचना मिल गयी। शंकर सिंह के ने किसी भी व्यक्ति पर कोई आरोप आशंका नहीं लगाया है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने खोखे और एक मोबाइल भी बरामद किया है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार उस रास्ते में एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया कि उजले रंग की अपाची सवार तीन नकाबपोश अपराधियों द्वारा मुकेश कुमार सिंह की बाइक का पीछा किया है। उस आधार पर पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी में जुट गई है।
इकलौते बेटे की हत्या से घर में मचा कोहराम, मां बेहाल
बताया जाता है कि मुकेश कुमार सिंह अपने अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसे एक बहन है, जिसकी शादी 2020 में हो गयी थी। मुकेश के परिवार में मां चंपा देवी और बहन रौशनी कुमारी है। घटना के बाद उसके के घर में कोहराम और रोना-धोना मच गया है। इकलौते बेटे की हत्या से मां चंपा देवी का का रो-रोकर बुरा हाल है।