गांव की गलियों से निकले मैट्रिक में बक्सर जिले की टॉपर

मैट्रिक का रिजल्ट जारी होते ही सफल छात्र छात्राओं की प्रसन्नता बढ़ गई है। इस बार रिजल्ट बेहतर आया है, वही ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने भी अपने प्रतिभा का परचम लहराया है। बेहतर नंबर लाने वालों में ग्रामीण क्षेत्रों के कई छात्र छात्राएं शामिल है। बिहार बोर्ड से जारी परिणाम में जिले के टॉप थ्री में शामिल छात्रों का जलवा ग्रामीण स्तर के विद्यालयों का है

गांव की गलियों से निकले मैट्रिक में बक्सर जिले की टॉपर

 

- नियाजीपुर के अभिनव कुमार पाठक व ओझा बरांव के अंकित कुमार ने लाया 90 प्रतिशत मार्क्स,

- औव्वल मार्क्स लाने वालों में कई बेटियां भी शामिल

केटी न्यूज/डुमरांव

मैट्रिक का रिजल्ट जारी होते ही सफल छात्र छात्राओं की प्रसन्नता बढ़ गई है। इस बार रिजल्ट बेहतर आया है, वही ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं ने भी अपने प्रतिभा का परचम लहराया है। बेहतर नंबर लाने वालों में ग्रामीण क्षेत्रों के कई छात्र छात्राएं शामिल है। बिहार बोर्ड से जारी परिणाम में जिले के टॉप थ्री में शामिल छात्रों का जलवा ग्रामीण स्तर के विद्यालयों का है।

जिसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय सगरा के छात्र सत्यम शिवांस 482 अंक के साथ प्रथम, प्लस टू हाई स्कूल सिकरौल जलीलपुर के छात्र पवन कुमार 475 अंक के साथ दूसरा स्थान एवं ब्रह्मपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय गनपति चकनी की छात्रा रिया कुमारी ने 473 अंको के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।  इनमें सिमरी अंचल के राजापुर उच्च विद्यालय अर्जुनपुर के छात्र अभिनव कुमार पाठक तथा चौगाई अंचल के प्लस टू उच्च विद्यालय ओझा बरांव के अंकित कुमार ने 450 अंक ( 90 प्रतिशत ) ला अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।

खास यह कि दोनों ने ग्रामीण क्षेत्र में रह पढ़ाई की है। अभिनव ने अपनी सफलता का श्रेय निजी शिक्षक अजित कुमार ठाकुर तथा अपने नाना ब्रिजेन्द्र पाठक के कुशल मार्गदर्शन को दिया है। जबकि अंकित ने इसका श्रेय विद्यालय के प्रधानाध्यापक धीरज कुमार को दिया है। इसके अलावे भी कई छात्र छात्राओं ने बेहतर अंक ला अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है।

मिली जानकारी के अनुसार उच्च विद्यालय नचाप की छात्रा साक्षी कुमारी ने 445 अंक ( 89 प्रतिशत ) तथा उसकी सगी बहन श्वेता कुमारी ने 418 अंक ( 83.6 ) प्रतिशत अंक, राजापुर उच्च विद्यालय अर्जुनपुर की श्रेया पाठक ने 437 अंक ( 87.4 प्रतिशत ), डुमरांव अंचल के उच्च विद्यालय पुराना भोजपुर की छात्रा अर्पिता श्रेया 433 अंक ( 87 प्रतिशत ) लाकर अपने स्कूल तथा परिवार को गौरवान्वित की है।

श्रेया के पिता अनिल कुमार ओझा डुमरांव के वरिष्ठ पत्रकार है। उन्होंने बताया कि श्रेया ने परीक्षा की तैयारी घर से ही की थी। वही प्लस टू उच्च विद्यालय नंदन के छात्र राज रौशनने 431 अंक, उच्च विद्यालय नचाप की कंचन कुमारी 427 अंक, मधु कुमारी 422 अंक, श्वेता कुमारी 418 अंक, मुरार उच्च विद्यालय की कशीश कुमारी ने 417 अंक, उच्च विद्यालय नावानगर के शुभम कुमार 412 अंक, राजापुर उच्च विद्यालय अर्जुनपुर की रिया पाठक 387 अंक तथा इसी स्कूल की जुही पाठक 360 अंक लाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इसके अलावे भी कई अन्य छात्र छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक लाया है।