मैट्रिक परीक्षार्थी जाम से बचने के लिए समय पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचे
केटी न्यूज/डुमरांव
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा 15 से 22 फरवरी तक संचालित होगी। परीक्षा को कदाचार मुक्त संचालित करने के लिए जिला प्रशासन, अनुमंडल प्रशासन, नगर प्रशासन के साथ-साथ प्रखंड प्रशासन के पदाधिकारी सक्रिय हो चुके हैं। लगातार बैठकों का दौर जारी है। डुमरांव अनुमंडल में अनुमंडल क्षेत्र की छात्राओं की परीक्षा होगी, साथ ही बक्सर अनुमंडल के छात्रों का केन्द्र भी यहां बनाया गया है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसके लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिये है। सभी विद्यार्थी प्रवेश पत्र पर अंकित समय और दिनांक पढ़ते हुए अपने-अपने चिन्हित परीक्षा केंद्र पर ससमय उपस्थित हो इसके लिए अनवरत विद्यालय के साथ-साथ जिला प्रशासन जागरूकता अभियान भी विद्यार्थियों के बीच चला रहा है।
जिला प्रशासन ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी कैमरा के साथ-साथ वीडियो रिकॉर्डिंग से विद्यार्थी और अभिभावकों पर नजर रखेगी, परीक्षा केंद्र पर धारा 144 लागू रहेगा। विगत के मैट्रिक परीक्षाओं में शहर के साथ-साथ आसपास की सड़को पर भयंकर जाम लगते रहा है। कई बार तो जाम के चलते परीक्षार्थियों की परीक्षा छूटने तक की नौबत आ जाती है।
केशव टाइम्स ने इस बार शामिल हो रहे परीक्षार्थियों से निर्धारित समय से एक घंटा पहले अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने की अपील किया है। अभिभावकों को भी इस मामले में सचेत रहने की जरूरत है। ताकी किसी परीक्षार्थी की परीक्षा न छूट जाए। वही जिला प्रशासन ने भी ऐसी अपीले की है। आदर्श परीक्षा केंद्र प्लस टू महारानी उषारानी बालिका विद्यालय, डीके महाविद्यालय
सुमित्रा कॉलेज, इंटर कॉलेज, राज प्लस टू उच्च विद्यालय, सीपीए एस प्लस टू उच्च विद्यालय, संत जोसेफ माध्यमिक विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय पुराना भोजपुर, सेंट जॉन उच्च विद्यालय, राइजिंग सन स्कूल, मध्य विद्यालय महावीर चबूतरा केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा प्रस्तावित है। शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि, फरहत आफशा, सचिन तिवारी, मीरा सिंह, अनीता यादव, सारिका चौधरी, प्रगति जायसवाल, आरती जायसवाल, विशाल इत्यादि ने परीक्षार्थियों से अपील की कि परीक्षा केंद्र पर समय पूर्व ही पहुंचे।