परीक्षा देने आए किशोर की साइकिल चोरी
- केसठ में चोरी की सीरियल घटनाओं ने उड़ाई पुलिस की नींद
केटी न्यूज/केसठ
केसठ में लगातार चोरी की वारदात बढ़ गई है। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला स्थानीय नया बाजार का है, जहां चौगाई के मनपा गांव के 13 वर्षीय किशोर प्रदीप कुमार पिता सुरेंद्र यादव एक प्रतियोगिता परीक्षा देने अपने भाई के साथ नया बाजार स्थित एक निजी विद्यालय में आया था।
इसी दौरान चोरों ने उसकी साइकिल चुरा ली। किशोर ने बताया कि वह विद्यालय के सामने अपना साइकिल खड़ा किया था। जब परीक्षा दे कर किशोर उक्त स्थान पर आया तो देखा कि साइकिल गायब है। किशोर ने इसकी सूचना विद्यालय के शिक्षकों को दिया। शिक्षको ने उक्त स्थान के आस पास छान बीन किए लेकिन साइकिल नहीं मिली।
साइकिल गुम हो जाने से दोनो किशोरों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था। भाजपा मंडल अध्यक्ष रतन रावत, सुधीर सिंह, बिट्टू कुमार, विश्वकर्मा आदि का कहना है की केसठ में पुलिसिंग व्यवस्था विफल है। केसठ के अलावे क्षेत्र के आस पास के गांवों में भी लगातार चोरियां हो रही है।
जबकि पुलिस चोरों को पकड़ने में लगातार विफल हो रही है। वही सूत्रों की मानें तो केसठ में मादक पदार्थों की तस्करी व सेवन बढ़ गया है। नशे के आदी हो चुके युवा अपनी लत को पूरा करने के लिए अक्सर ऐसी छोटी मोटी चोरियां कर रहे है।