मार्ट सहित तीन दुकानों पर सरेशाम फायरिंग, रिटायर शिक्षक सहित दो जख्मी

मार्ट सहित तीन दुकानों पर सरेशाम फायरिंग, रिटायर शिक्षक सहित दो जख्मी

दु:साहस: लगातार दूसरे दिन बदमाशों ने की फायरिंग 

बाइक सवार तीन की संख्या में रहे अपराधियों पर आठ से दस राउंड फायरिंग करने का आरोप 

रविवार की तरह दूसरे दिन फायरिंग करते तेतरियां की ओर भाग निकले तीनों अपराधी  

एएसपी के आश्वासन पर शांत हुआ लोगों का गुस्सा, छापेमारी में जुटी पुलिस 

केटी न्यूजध्आरा

शहर से सटे उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के पास बेखौफ बदमाशों अपराधियों द्वारा दुकानों को टारगेट करते हुए लगातार दूसरे दिन फायरिंग की गयी। बाइक सवार अपराधियों की ओर से सोमवार की शाम मार्ट सहित तीन दुकानों पर आधा दर्जन राउंड से अधिक गोलियां दागी गयी। उसमें मार्ट मालिक सहित दो लोग जख्मी हो गए। घायलों में मार्ट मालिक सियाराम सिंह और अल्यूमीनियम दुकान का स्टाप पप्पू कुमार हैं। सियाराम सिंह रिटायर शिक्षक भी हैं।

दोनों घायलों का इलाज बाबू बाजार स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। इनमें मार्ट मालिक सियाराम सिंह मौलाबाग जबकि पप्पू कुमार चरपोखरी थाना क्षेत्र के काउप गांव का रहने वाले हैं। फायरिंग में मार्ट के शीशे भी टूट गये। अपराधियों की संख्या तीन बतायी जा रही है।‌ वारदात को अंजाम देने के बाद अपराध कर्मी फायरिंग करते तेतरियां की ओर भाग निकले। लगातार दूसरे दिन अंधाधुंध फायरिंग से सनसनी मच गयी। इधर, सिरियल गोली कांड की की घटना से लोग आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतर गये।

अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया। टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव दलबल के साथ पहुंचे और छानबीन की। उन्होंने लोगों का समझाने का भी प्रयास किया। बाद में एएसपी परिचय कुमार भी पहुंचे और लोगों को समझा कर शांत कराया। उन्होंने अपराधियों को

जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है। गिरफ्तार को छापेमारी की जा रही है। उसके बाद सड़क जाम समाप्त हो सका। इधर, पुलिस अपराधियों की पहचान और धरपकड़ में जुट गयी है। उसके लिए सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है। 

अचानक बाइक से पहुंचे अपराधी और करने लगे फायरिंग, घूम-घूमकर तीन दुकानों पर की गयी गोलीबारी 

बताया जा रहा है कि नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग निवासी रिटायर शिक्षक सियाराम सिंह की जीरो माइल पर हर्ष इलेक्ट्रॉनिक और नमस्ते मार्ट नाम की दो दुकानें हैं। रोज की तरह सोमवार की शाम वह अपने बेटे राजीव कुमार और अन्य स्टाफ के साथ दुकान पर बैठे थे। तभी बाइक पर तीन अपराधी पहुंचे और उनकी दोनों दुकानों को टारगेट कर फायरिंग करने लगे। सबसे पहले मार्ट पर गोलियां चलाई गयी। उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक दुकान को निशाना बनाया गया।

उसमें मार्ट और दुकान के शीशे टूट गये। वहीं मार्ट मालिक सह शिक्षक को गोली लग गयी। उसके बाद अपराधियों द्वारा अल्यूमीनियम दुकान में घूस पर उसके स्टाफ पप्पू सिंह को गोली मार दी गयी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते आराम से तेतरियां की ओर भाग गये। बता दें कि रविवार की शाम को भी बाइक सवार अपराधियों की ओर से मार्ट सहित दो दुकानों पर फायरिंग की गयी थी। हालांकि तब किसी को गोली नहीं लगी थी।

पुलिस अभी उस मामले में शामिल अपराधियों की पहचान व धरपकड़ में जुटी ही थी कि सोमवार की शाम फिर उसी मार्ट सहित तीन दुकानों पर गोलीबारी कर सनसनी मचा दी गई। इस बार मार्ट मालिक सहित दो लोगों को गोली भी मारी गयी है। उससे जहां लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे हैं।