अपराधियों का तांडव ग्रामीणों पर अंधाधुंध फायरिंग में एक जख्मी कई लोग बाल-बाल बचे

अपराधियों का तांडव ग्रामीणों पर अंधाधुंध फायरिंग में एक जख्मी कई लोग बाल-बाल बचे

-गोलीबारी की घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं, छानबीन में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/आरा

हेडमास्टर के दरवाजे पर बैठे ग्रामीणों पर अज्ञात अपराधियों के द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर दी गयी। उसमें एक किसान को दो गोलियां लगी जिसमें वह घायल होगया। घटना भोजपुर जिले के  आरा-अरवल रोड पर नारायणपुर थाने से महज कुछ दूरी पर हुई। घायल किसान नारायणपुर गांव निवासी सत्येंद्र कुमार सिंह उर्फ सत्यदेव सिंह 55 पिता स्व.भगवान सिंह के 55 वर्षीय पुत्र हैं। घायल का इलाज आरा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

वहीं गोलीबारी में हेडमास्टर रामाशंकर पांडेय उर्फ जाटा बाबा सहित आधा दर्जन ग्रामीण बाल-बाल बच गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों की संख्या तीन थी। तीनों चेहरा ढंक रखा था और एक ही बाइक पर सवार होकर आये थे। गोलीबारी के बाद तीनों आरा की ओर भाग निकले। घटना के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की छानबीन और हमलावरों की धरपकड़ में जुट गयी है।  घटनास्थल से चार-पांच खोखे भी मिले है।  सूत्रों के अनुसार नारायणपुर मिडिल स्कूल के हेडमास्टर रामाशंकर पांडेय उर्फ जाटा बाबा के दरवाजे पर प्रतिदिन की तरह रविवार की शाम गांव के कुछ लोग बैठ आपस में बात कर रहे थे। तभी अचानक फायरिंग शुरू हो जाती है।

ग्रामीण जबतक कुछ समझ पाते, तबतक एक ग्रामीण को गोली लग चुकी होती है। उसे देख हेडमास्टर सहित अन्य लोग जमीन पर लेट गये, जिससे उनकी जान बच गयी। किसान को एक गोली दाहिने साइड कंधे और दूसरी गोली दाहिने कान पर लगी। वहीं तीसरी गोली उनके दाहिने केहुनीको छूती हुई निकल गयी है। वहीं सर्जन डॉ. विकास सिंह ने बताया कि किसान को एक गोली दाहिने साइड कंधे पर पिछले हिस्से में लगी थी और एक गोली कान पर लगी थी। बुलेट निकाल दिया गया है। ब्लड को सिक्योर कर दिया गया है। अभी मिली मरीज की स्थिति बिल्कुल स्टेबल और नॉर्मल है।