गुजरात में कपड़ा व्यवसायी की दुकान 32 लाख रुपए लेकर भागा था आरोपित,दो बदमाश गिरफ्तार
चोरी के आठ लाख रुपए और मोबाइल के साथ मुख्य आरोपी फरार
केटी न्यूज/आरा
भोजपुर पुलिस ने गुजरात के एक कपड़ा व्यवसायी की दुकान से चोरी 32 लाख रुपए की चोरी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कियाहै। जिनके पास से चोरी के आठ लाख रुपए और मोबाइल भी बरामद किया गया। पकड़े गये लोगों में धनगाई थाना क्षेत्र के दलीपुर गांव निवासी सत्येंद्र नारायण चौधरी और मृत्युंजय कुमार शामिल हैं। दोनों को मंगलवार की रात उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। पैसे की बरामदगी सत्येंद्र नारायण चौधरी और मोबाइल मृत्युंजय कुमार के घर से की गयी। पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी का आरोप सत्येंद्र नारायण चौधरी के बेटे बिट्टू कुमार पर लगा। जो फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी और शेष पैसे की बरामदगी में जुटी है। एसपी प्रमोद कुमार ने गिरफ्तारी और रुपए एवं मोबाइल की बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि गुजरात पुलिस ने मंगलवार की रात सूचना दी। जिसमें बताया गया कि धनगाई थाना क्षेत्र के दलीपुर गांव निवासी बिट्टू कुमार 15 जून की रात एक कपड़ा व्यवसायी की दुकान से 32 लाख रुपए व एक मोबाइल लेकर गांव की ओर भाग गया। उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आधार पर उसकी गिरफ्तारी को एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर बिट्टू के घर छापेमारी की गयी। तब बिट्टू कुमार तो नहीं मिला, लेकिन उसके घर से चोरी के सात लाख 94 हजार रुपए की बरामदगी की गई। उसके बाद उसके पिता सत्येंद्र नारायण चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद में उसकी निशानदेही पर मृत्युंजय कुमार के घर से चोरी गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। दोनों से शेष रुपए और बिट्टू के बारे में पूछताछ की जा रही है। एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपित बिट्टू कुमार की गिरफ्तारी और शेष 24 लाख रुपए की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है। टीम में धनगाई थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार भास्कर और डीआईयू के अफसर शामिल थे।