जानलेवा गर्मी और हीट स्ट्रोक को देखते हुए,नीतीश कुमार ने जारी किया निर्देश

बिहार में जानलेवा हुई गर्मी, हीट स्ट्रोक के मामले बढ़े रहे हैं। जिस कारण लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं।

जानलेवा गर्मी और हीट स्ट्रोक को देखते हुए,नीतीश कुमार ने जारी किया निर्देश
Nitish kumar

केटी न्यूज/पटना

बिहार में जानलेवा हुई गर्मी, हीट स्ट्रोक के मामले बढ़े रहे हैं। जिस कारण लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे हैं। लू से कई जिलों में लोगों की मौत हुई है। शिक्षक-विद्यार्थी समेत कई लोगों की मौत गर्मी की वजह से हो गई जबकि सैंकड़ों लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंचे हैं।इससे पहले गर्मी को देखते हुए राज्य शिक्षा विभाग ने सोमवार को सभी सरकारी स्कूलों को 15 जून तक बंद रखने का आदेश दिया था। 

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में गर्मी और हीटवेव की आपदाजनक स्थिति को देखते हुए मंगलवार को आपदा प्रबंधन एवं सभी जिलाधिकारियों को समुचित कार्रवाई का निर्देश दिया है। उन्होंने पूरे प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और अस्पतालों को अलर्ट रखने को कहा है। साथ ही अस्पतालों में आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।

सीएम नीतीश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'भीषण गर्मी और हीटवेव की आपदाजनक स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग एवं राज्य के सभी जिलाधिकारियों को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। सभी जिलों के संवेदनशील स्थानों पर पीने के पानी के टैंकर पर्याप्त संख्या में रखने को कहा है। साथ ही भूजल स्तर पर भी नजर रखने को कहा है। भीषण गर्मी एवं लू से बचने के लिए लोगों को उचित सावधानी बरतने की सलाह देते हुए माइकिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।'

बिहार में भीषण गर्मी और हीटवेव से लोगों का हाल बुरा हो रहा है। मौसम विभाग की मानें तो 14 जून तक गर्मी और हीटवेव से राहत मिलने की उम्मीद न के बराबर है। मौसम विभाग ने 10 से ज्यादा जिलों में बहुत ज्यादा हीटवेव चलने को लेकरअलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के 25 से ज्यादा जिलों में भी हीटवेव चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में 15 जून से मॉनसून की गतिविधियां शुरू हो जाएगी, इसके बाद ही राज्य में बारिश देखने को मिलेगी। आईएमडी के पटना केंद्र ने एक बयान में कहा, 14 जून तक राज्य के दक्षिणी और उत्तरी भागों में भीषण गर्मी रहने का अनुमान है। लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि लंबे समय तक धूप में रहने से गर्मी से संबंधित बीमारियां हो सकती हैं।