रियासी आतंकी हमले के आतंकी का स्केच हुआ जारी,सूचना देने वाले को 20 लाख इनाम

पुलिस ने एक दहशतगर्द का स्केच जारी किया है। साथ ही आतंकी के बारे में सूचना देने वाले लोगों को 20 लाख रुपये इनाम ईनाम देने की भी घोषणा की।

रियासी आतंकी हमले के आतंकी का स्केच हुआ जारी,सूचना देने वाले को 20 लाख इनाम
Terrorist

केटी न्यूज़/जम्मू कश्मीर

रियासी आतंकी हमले में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और कई लोग जख्मी हो गए थे।रियासी जिले में श्रद्धालुओं के बस पर हमला करने वाला आतंकी कैसा दिखता है? इसे लेकर पुलिस ने एक दहशतगर्द का स्केच जारी किया है। साथ ही आतंकी के बारे में सूचना देने वाले लोगों को 20 लाख रुपये इनाम ईनाम देने की भी घोषणा की। 

चश्मदीदों के आधार पर पुलिस ने आतंकी का स्केच तैयार किया है। सभी जगहों पर आतंकी का स्केच भेज दिया गया है।इसके साथ ही पुलिस की ओर से मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं।पुलिस ने आतंकियों के बारे में सूचना देने के लिए फोन नंबर जारी किए हैं। ये हैं नंबर- एसएसपी रियासी- 9205571332, एएसपी रियासी- 9419113159, डीवाईएसपी मुख्यालय रियासी- 9419133499, एसएचओ पौनी- 7051003214, एसएचओ रानसू- 7051003213, पीसीआर रियासी- 9622856295इन नंबरों पर लोग आतंकी के बारे में सूचना दे सकते हैं।

सुरक्षाबलों की ओर से श्रद्धालुओं से भरी बस पर हमला करने वाले आतंकियों की तलाश की जा रही है। इसे लेकर बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षाकर्मियों की 11 टीमें इस कार्य में जुटी हैं। एनआईए ने भी घटनास्थल का दौरा किया। साथ ही ड्रोन के जरिए भी घने जंगल में आतंकी ढूंढे जा रहे हैं।