बदमाशों ने दरोगा को सरेआम पकड़कर पीटा
मथुरा में कुछ बदमाशों ने दरोगा को सरेआम पकड़कर पीट दिया। ये मामला मथुरा के बालाजीपुरम इलाके का है।
 
                                    केटी न्यूज़/मथुरा
मथुरा से एक अलग ही मामला सामने आया है।आमतौर पर पुलिस को देखते ही लोग डर से कांपने लगते हैं।लेकिन मथुरा में कुछ बदमाशों ने दरोगा को सरेआम पकड़कर पीट दिया। ये मामला मथुरा के बालाजीपुरम इलाके का है।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल बालाजीपुरम चौराहे पर एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलने पर दरोगा और सिपाही मौके पर पहुंचे। इसी बीच दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया। ऐसे में एक युवक दरोगा से भिड़ गया। बदमाश ने दरोगा का कॉलर पकड़कर हाथापाई करने की कोशिश की।अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों पक्षों में पुराना विवाद माना जा रहा है। दरोगा से हाथापाई करने पर सिपाही ने युवक को गाड़ी में बिठाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों के अनुसार दबंगों ने आम लोगों का भी जीना मुश्किल कर दिया है। पुलिस मामले पर कार्रवाई कर रही है।
 
                             
                             Keshav Times
                                    Keshav Times                                 
                             
                             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
            
 
    
 
    
 
    
 
    
