मृतक के परिजनों को मिला परिवारिक योजना का लाभ, बीडीओ ने दिया चेक

मृतक के परिजनों को मिला परिवारिक योजना का लाभ, बीडीओ ने दिया चेक

- एक सप्ताह पूर्व लाल सिंह के डेरा गांव में टैªक्टर पलटने से माूसम समेत दो की हुई थी मौत

केटी न्यूज/सिमरी

30 अक्टूबर को रामदास राय के डेरा ओपी थाना क्षेत्र के लालसिंह के डेरा गांव में खेत की जुताई के दौरान एक टैªक्टर पलट गई थी। इस दुर्घटना में स्थानीय गांव के सुमित यादव 7 वर्ष व आनंद यादव 18 वर्ष की टैªक्टर में दबने से मौत हो गई थी। घटना के एक सप्ताह बाद ने प्रखंड प्रशासन ने पीड़ित परिजनों को राहत का मरहम लगाया है। सोमवार को सिमरी बीडीओ शशिकांत शर्मा व प्रमुख प्रतिनिधि ने दोनों के आश्रितों को परिवारिक अनुदान के योजना का चेक प्रदान किया। इस दौरान चेक ले रहे परिजन की आंखे भर आई। बता दें कि 30 अक्टूबर को रामदास राय के डेरा गांव निवासी शंभू यादव टैªक्टर से खेत जुताई कर रहे थे। इसी दौरान उनके घर के ही दोनों लड़के खाना लेकर पहुंचे तथा जिद कर टैªक्टर पर बैठ गए। इसी दौरान टैªक्टर पलट गई। जिसमें दब आनंद व सुमित की मौत हो गई थी।