खेत गए चार परिवारों के घरों में भीषण आग, सभी के आशियाना राख

प्रखंड के हरपुर पंचायत स्थित ददुरा चिंतामनपुर डेरा गांव में गुरुवार को लगी भीषण आग ने चार परिवारों का आशियाना पल भर में छीन लिया। गांव की बिंदा देवी, धर्मेंद्र चौधरी, सुरेंद्र चौधरी और सोना देवी के झोपड़ीनुमा घर आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर राख हो गए।

खेत गए चार परिवारों के घरों में भीषण आग, सभी के आशियाना राख

केटी न्यूज/राजपुर

प्रखंड के हरपुर पंचायत स्थित ददुरा चिंतामनपुर डेरा गांव में गुरुवार को लगी भीषण आग ने चार परिवारों का आशियाना पल भर में छीन लिया। गांव की बिंदा देवी, धर्मेंद्र चौधरी, सुरेंद्र चौधरी और सोना देवी के झोपड़ीनुमा घर आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर राख हो गए।मिली जानकारी के अनुसार गांव में इन दिनों धान कटनी का काम चल रहा है। इसी कारण सभी परिवार अपने-अपने दरवाजे बंद कर पशुओं को चारा-पानी देकर खेतों की ओर चले गए थे।

इसी दौरान अचानक उठी चिंगारी ने उनके घरों को आग की चपेट में ले लिया। आसपास किसी के मौजूद न होने के कारण आग काफी देर तक अनियंत्रित रूप से फैलती रही।कुछ समय बाद धुआं और लपटें देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने शोर मचाते हुए तत्काल मौके पर पहुंच समरसेबल चालू किया और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।तब तक घरों में रखा बिछावन, बर्तन, कपड़े व खाने का अनाज पूरी तरह नष्ट हो चुका था।

पीड़ित परिवारों ने थाने में लिखित आवेदन देकर सनहा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं परिजनों ने इसकी सूचना अंचल कार्यालय को भी दे दी है। आग से घर उजड़ जाने के बाद सभी प्रभावित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं और प्रशासनिक मदद की प्रतीक्षा कर रहे हैं।