अरक पूरब टोला में आगजनी की घटना, जानवरों की मौत

अरक पूरब टोला में आगजनी की घटना, जानवरों की मौत

केटी न्यूज/चक्की

स्थानीय थाना क्षेत्र के अरक पूरब टोला में सोमवार की देर शाम एक घर में भीषण अगलगी की घटना हुई। इस घटना में एक गाय व एक भैंस बुरी तरह से झुलस गई है, जबकि भैंस का बच्चा, मुर्गा, बकसरी व खरगोश की मौत हो गई है। अगलगी की यह घटना नरेश तुरहा के घर में हुई है। परिवार की जीविका इन्हीं पशुओं पर निर्भर थी। अब यह घटना उनकी आजीविका पर भारी संकट बनकर आई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आग साजिश के तहत लगाई गई है। इस घटना ने पूरे टोले में दहशत फैला दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित जांच और मुआवजे की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नरेश तुरहा ने बताया कि अभी तक कोई अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच घटना स्थल का मुआयना भी नहीं किए है। उन्होंने पुलिस व अंचल प्रशासन से मामले की जांच कर दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने तथा उचित मुआवजा की मांग की है।