विजयोत्सव पर याद किए गए वीर बांकुड़ा कुंवर सिंह, भाजपा के नेतृत्व में सर्वसमाज पुष्पांजलि आयोजित
बिहार के आन बान शान व 1857 की क्रांति के महानायक वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह के विजयोत्सव दिवस पर बुधवार को बक्सर में उन्हें नमन किया गया। इस दौरान वीर कुंवर सिंह चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर भाजपा के नेतृत्व में सर्व समाज के लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित किया तथा दीप प्रज्ज्वलित कर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त कर उन्हें याद किया।

- 1857 की क्रांति के महान नायक थे बाबू कंुवर सिंह, अंग्रेजों के छुड़ा दिए थे छक्के
केटी न्यूज/बक्सर
बिहार के आन बान शान व 1857 की क्रांति के महानायक वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह के विजयोत्सव दिवस पर बुधवार को बक्सर में उन्हें नमन किया गया। इस दौरान वीर कुंवर सिंह चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर भाजपा के नेतृत्व में सर्व समाज के लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित किया तथा दीप प्रज्ज्वलित कर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त कर उन्हें याद किया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि 1857 की क्रांति में वीर कुंवर सिंह ने बिहार में अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व किया था। वे लगभग 80 वर्ष के थे और उन्होंने अपने नेतृत्व में एक मजबूत सैन्य शक्ति बनाई। इस सैन्य शक्ति के आधार पर इसका नेतृत्व करते हुए आरा में अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध किया। उन्होंने अंग्रेजों को हरा आरा को आजाद करा दिया था।
बाबू कुंवर सिंह अंग्रेजी हुकूमत के संगीनों को बेखौफ सामना किए थे। वे आजीवन अपनी वीरता, सैन्य पराक्रम, कुटनीति व कुशल नेतृत्व से अंग्रेजों पर भारी पड़े थे तथा उनके जीवित रहते अंग्रेजों को शाहाबाद में सफलता नहीं मिल पाई थी।
कार्यक्रम के शुरुआती दौर में जम्मू कश्मीर के पहलगाम के वैसरन में मंगलवार को सैलानियों पर हुए आतंकी हमले में जान गवांने वाजले 26 सैलानियों की मौत की घटना पर गहरा दुख जताया गया।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय ने बताया कि इस आतंकवादी हमले से भारतीय जनता पार्टी स्तब्ध है और हमले में शहीद हुए लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट कर शहीद आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजवंश सिंह, कामलेशवर सिंह, प्रदीप दुबे, सतीश त्रिपाठी, शिव बिहारी पाण्डेय, राजाराम पांडेय, धनंजय राय, अनिल पाण्डेय, संत सिंह,मनोज पाण्डेय, राजेश सिन्हा, बंटी शाही, जनार्दन राय, सुनील सिंह, आशानन्द सिंह, नवीन राय, अमरेन्द्र पाण्डेय, तेज प्रताप छोटे, श्रीमननारायण तिवारी, पूनम रविदास, पुष्पांजलि देवी, संध्या पाण्डेय, उमाकांत पाण्डेय, सुनील राम तथा उमाशंकर राय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।