मारपीट का आरोपित गिरफ्तार, जेल
डुमरांव पुलिस ने थाना क्षेत्र के नंदन गांव से मारपीट के एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान स्थानीय गांव निवासी रामू यादव पिता बिरेन्द्र यादव के रूप में हुई है।
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव पुलिस ने थाना क्षेत्र के नंदन गांव से मारपीट के एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान स्थानीय गांव निवासी रामू यादव पिता बिरेन्द्र यादव के रूप में हुई है।

थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपित पर गांव के ही अंजनी चौबे के साथ मारपीट का आरोप था। इस मामले में अंजनी के भाई छोटू चौबे के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद एक टीम भेज छापेमारी करवा उसे गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
