केन्द्रीय चान पर्षद द्वारा आहूत सिपाही परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, पांच निष्कासित

केन्द्रीय चान पर्षद द्वारा आहूत सिपाही परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, पांच निष्कासित

- बक्सर व डुमरांव में बनाए गए थे परीक्षा केन्द्र

- पूरे दिन परीक्षा की निगाहबानी करते रहे आलाधिकारी

केटी न्यूज/बक्सर

केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आहूत सिपाही भर्ती परीक्षा रविवार को बक्सर तथा डुमरांव में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा के सफल संचालन तथा कदाचारमुक्त परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन पूरे दिन मुश्तैद रहा। डीएम अंशुल अग्रवाल तथा एसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में प्रशासन व पुलिस के अधिकारी पूरे दिन विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे तथा केन्द्राधीक्षकों को केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा जारी किए गए गाइड लाइन का पालन करने का निर्देश भी दे रहे थे। यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। जिले भर में परीक्षा शांतिपूर्ण रही। बक्सर में दूसरी पाली में कदाचार के आरोप में पांच परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है।

यह प्रशासनिक मुश्तैदी का प्रमाण था। जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार बक्सर में प्रथम पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 10704 थी। जिसमें 8815 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि विभिन्न कारणों से 1889 ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली में किसी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया। जबकि द्वितीय पाली में कुल परीक्षार्थियों की संख्या 10704 थी जिसमें 8989 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया जबकि 1715 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वही विभिन्न केन्द्रों के पांच परीक्षार्थियों को

नकल के आरोप में निष्कासित किया गया है। परीक्षा नियंत्रण कक्ष द्वारा शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न होने की जानकारी दी गई। वही डुमरांव में कुल चार केन्द्रों पर सिपाही की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। प्रथम पाली में 2304 परीक्षार्थियों में 1883 उपस्थित जबकि 421 अनुपस्थित थे। वही दूसरी पाली में कुल 2304 परीक्षार्थियों में 1913 उपस्थित व 391 अनुपस्थित थे। किसी भी केन्द्र से नकल के आरोप में किसी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया है। डुमरांव एसडीओ कुमार पंकज ने शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न होने की जानकारी दी।