साइंस ड्रामा में जिले में प्रथम आए उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोविंदपुर के छात्र-छात्राएं

साइंस ड्रामा में जिले में प्रथम आए उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोविंदपुर के छात्र-छात्राएं
शिक्षकों के साथ विजेता प्रतिभागी

-प्रखंड के शिक्षकों में खुशी व्याप्त

केटी न्यूज। नावानगर ( बक्सर )

जिला स्तरीय साइंस ड्रामा में प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोविंदपुर के छात्र-छात्राओ ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल तथा प्रखंड का नाम रौशन किया है। जिसको लेकर शनिवार को नावानगर के प्रखंड शिक्षकों में खुशी व्याप्त है। बता दें कि जिला में साइंस ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिला के सभी प्रखंडों से 15 स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।  प्रतियोगिता में गोविंदपुर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने 5 जी पर साइंस ड्रामा प्रस्तुत किया।

जिला के निर्णायक टीम ने इस ड्रामा को सराहना करते हुए अंक के आधार पर  प्रथम स्थान घोषित किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों को साइंस ड्रामा के लिए  शिक्षक राम जी कुमार, संजय कुमार सिंह एवं शिक्षिका रेनू राय का प्रयास से उनकी विद्यालय के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। खुशी जाहिर करने वालों में शिक्षकों में सुनील कुमार, ललित प्रताप भानु, मीना देवी, चंद्रावती देवी समेत अन्य शिक्षक शिक्षिका शामिल थे।