आर्यभट्ट टैलेंट सर्च टेस्ट का अखिल भारतीय आयोजन, छात्रों के लिए सुनहरा अवसर

द इंडियन मैथमेटिक्स एंड साइंस एसोसिएशन के तत्वावधान में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के साथ-साथ स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के छात्रों के लिए अखिल भारतीय स्तर पर “आर्यभट्ट टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स एंड साइंस” प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य गणित एवं विज्ञान विषयों में प्रतिभावान छात्रों की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करना है।

आर्यभट्ट टैलेंट सर्च टेस्ट का अखिल भारतीय आयोजन, छात्रों के लिए सुनहरा अवसर

केटी न्यूज/बक्सर

द इंडियन मैथमेटिक्स एंड साइंस एसोसिएशन के तत्वावधान में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के साथ-साथ स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के छात्रों के लिए अखिल भारतीय स्तर पर “आर्यभट्ट टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स एंड साइंस” प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य गणित एवं विज्ञान विषयों में प्रतिभावान छात्रों की पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करना है।संस्था के सचिव डॉ. विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 22 दिसंबर 2025 से प्रारंभ हो चुकी है।

इच्छुक विद्यार्थी द इंडियन मैथमेटिक्स एंड साइंस एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट www.imsaindia.org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जा रहा है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को भी समान अवसर मिल सके।डॉ. कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता छात्रों में वैज्ञानिक सोच, तार्किक क्षमता और गणितीय दक्षता को विकसित करने में सहायक होगी।

साथ ही प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने जिले के शिक्षा पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने जिले के सभी प्रधानाध्यापकों को इस संबंध में पत्र प्रेषित करें, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इस प्रतियोगिता की जानकारी प्राप्त कर सकें।इसके अतिरिक्त उन्होंने जिले के समाचार पत्रों एवं शैक्षणिक ग्रुपों के माध्यम से इस सूचना को व्यापक रूप से प्रचारित करने की अपील की है।

शिक्षा जगत से जुड़े लोगों का मानना है कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और उन्हें भविष्य की प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करती हैं।अतः जिले के सभी पात्र विद्यार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे समय रहते ऑनलाइन पंजीकरण कर इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेकर अपने ज्ञान और प्रतिभा का प्रदर्शन करें।