चक्की प्रखंड के विकास पर सख्त तेवर, विधायक की मौजूदगी में योजनाओं की गहन समीक्षा,

चक्की प्रखंड के ई-किसान भवन में आयोजित पंचायत समिति की समीक्षा बैठक इस बार केवल औपचारिकता तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह बैठक विकास कार्यों की जमीनी हकीकत सामने लाने का मंच बन गई। बैठक में ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ यादव की मौजूदगी ने प्रशासनिक अमले को पूरी तरह सतर्क कर दिया। विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब योजनाएं फाइलों में नहीं, बल्कि जमीन पर दिखनी चाहिए।

चक्की प्रखंड के विकास पर सख्त तेवर, विधायक की मौजूदगी में योजनाओं की गहन समीक्षा,

-- लापरवाही पर अधिकारियों को मिली चेतावनी

केटी न्यूज/चक्की

चक्की प्रखंड केकी ई-किसान भवन में आयोजित पंचायत समिति  समीक्षा बैठक इस बार केवल औपचारिकता तक सीमित नहीं रही, बल्कि यह बैठक विकास कार्यों की जमीनी हकीकत सामने लाने का मंच बन गई। बैठक में ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ यादव की मौजूदगी ने प्रशासनिक अमले को पूरी तरह सतर्क कर दिया। विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब योजनाएं फाइलों में नहीं, बल्कि जमीन पर दिखनी चाहिए।

बैठक में चक्की बीडीओ लालबाबू पासवान, अंचलाधिकारी संगीता कुमारी, प्रखंड प्रमुख कमलेश रजक सहित पंचायत समिति सदस्य उपस्थित रहे। पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओंकृजैसे आवास, नल-जल, सड़क, पेंशन और रोजगार योजनाओंकृकी बिंदुवार समीक्षा की गई। इस दौरान कई पंचायतों में योजनाओं के अधूरे क्रियान्वयन और लाभार्थियों को समय पर लाभ न मिलने की बातें सामने आईं।

विधायक शंभूनाथ यादव ने अधिकारियों से जवाबदेही तय करने पर जोर देते हुए कहा कि जनता के हित से जुड़े कार्यों में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ किया कि चक्की प्रखंड में लंबे समय से लंबित घेराबंदी कार्य को जल्द पूरा कराया जाएगा, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी और प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत होगी।बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने सड़क, जलजमाव, अतिक्रमण, राशन वितरण और स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं उठाईं।

सदस्यों ने आरोप लगाया कि कई योजनाओं में पारदर्शिता की कमी है और ग्रामीणों को बार-बार कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता है। इस पर विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए और जनता को अनावश्यक परेशान न किया जाए।अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश देते हुए विधायक ने कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर तालमेल से ही प्रखंड का समग्र विकास संभव है। बैठक का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि अब चक्की प्रखंड में विकास कार्यों की नियमित निगरानी होगी और परिणाम दिखाई देने चाहिए।