मोदी जी पाकिस्तान को दो टुकड़े कर अपना पीओके वापस लें

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना से पूरा देश दुखी है। इस हमले को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में आक्रोश प्रदर्शन किए जा रहे हैं। सभी लोगों की एक ही मांग है। इस बार आर-पार हो। बार-बार सैनिकों व नागरिकों का खुन बहाने से अच्छा है कि एक बार हो पर जोरदार हो कि पाकिस्तान की आनेवाली नश्लों की रूह कांप जाए।

मोदी जी पाकिस्तान को दो टुकड़े कर अपना पीओके वापस लें

बेगुनाहों के कत्ल पर उबाल: पहलगाम हमला हिन्दुस्तान के अस्तित्व पर सीधे पाकिस्तान द्वारा किया गया वार है, बोले डॉक्टर्स...

केटी न्यूज/बक्सर/डुमरांव

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना से पूरा देश दुखी है। इस हमले को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में आक्रोश प्रदर्शन किए जा रहे हैं। सभी लोगों की एक ही मांग है। इस बार आर-पार हो। बार-बार सैनिकों व नागरिकों का खुन बहाने से अच्छा है कि एक बार हो पर जोरदार हो कि पाकिस्तान की आनेवाली नश्लों की रूह कांप जाए।

पहलगाम हमले में मृतक प्रर्यटकों के आत्मा के शांति के लिए कैड़ल मार्च तो कहीं प्रार्थना सभा आयोजित हो रही है। रविवार को बक्सर गोलम्बर स्थित विश्वामित्र अस्पताल में कैंडल जला कर उन्हें श्रद्धांजली दी गयी। इस दौरान अस्पताल के डायरेक्टर डा. राजीव कुमार झा ने कहा कि पहलगाम में हुई घटना हमारे देश के लिए एक काला दिन है।

कुछ कायर और अमानवीय आतंकियों ने हमारे 28 निर्दाेष भाइयों-बहनों को मौत के घाट उतार दिया सिर्फ इसलिए क्योंकि वे भारतीय थे, क्योंकि वे हिंदू थे। ये लोग पर्यटक थे, मासूम थे, निहत्थे थे और इन गीदड़ों ने उन्हें मार डाला। यह हमला नहीं, हमारे हिन्दुस्तान के अस्तित्व पर सीधे पाकिस्तान द्वारा किया गया वार है। यह समय आंसू बहाने का नहीं है,

जागने का है क्योंकि अगर आज नहीं जागे, तो कल तुम्हारा घर भी जल जाएगा। डाक्टर झा ने कहा कि आतंक और आतंकवादियों को संरक्षण देने वाले पकिस्तान के खिलाफ भारत ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की बैठक में लिए गए कठोर निर्णय हर भारतीय को आतंक व अतंगवादियों को

समूल नष्ट करने हेतु भारत की निर्णायक क्षमता और प्रतिबद्धता को दशार्ता है। भारत का यह सख्त रवैया न केवल ह्यआतंक की फैक्ट्री पाकिस्तानह्ण को विश्व मंच पर पुन: उजागर करेगा, बल्कि उसके नापाक मंसूबों को कुचलकर नकेल कसने का काम भी करेगा। 

पाकस्तान पर हो हमला, इसके अलावा कोई और उपाय नहीं : डॉ. झा ने कहा कि मोदी सरकार को चाहे वह पाकिस्तान पर हमला हो, इसके अलावा कोई और उपाय नहीं हैं। आज पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाए जाने चाहिए। यह समझौता करने का समय नहीं है।

मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए। सरकार आगे बढ़े, हम सभी भारतीय आपके साथ हैं। अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान के दो टुकड़े कर देने चाहिए। मोदी से अपील करता हूं कि पीओके को भारत में मिला दिजिए। पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिजिए क्योंकि पिछले चार-पांच दशकों से हम बेवजह अपनी मांताओं का गोद सुना होते देख रहे है।

आतंकवादी साजिश पाकिस्तान के इशारों पर अंजाम दी गई है। केंद्र सरकार को इस हमले का जवाब उसी कठोरता से दिया जाए जैसा पुलवामा के बाद किया गया था। उन्होंने कहा, ह्लजब तक आतंकियों की लाशें नहीं गिरेंगी, तब तक देश को सच्चा सुकून नहीं मिलेगा। ह्व  आज पूरी दुनिया आतंकवाद से परेशान है और आज सभी देश भारत के साथ खड़े हैं। अब पाकिस्तान का स्थाई और निर्णायक इलाज जरूरी हो गया है,

ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। श्रद्धांजली सभा के दौरान संस्था के सभी सदस्य मौजूद रहे, जिनमें डॉ. अशोक कुमार, मृत्युंजय चौबे, प्रेमसागर उपाध्याय, अमृता, संजय मिश्रा, जूही, सुनील तिवारी, पूजा, कमला जी, मुकुल सिंह मौजूद थे।